पटनाः जदयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने प्रधानमंत्री के जरिए लोगों को बिहार के इतिहास के बारे में बताए जाने और विपक्ष पर व्यक्तिगत हमले को जायज ठहराया है. डॉक्टर निहोरा ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा राजद के इतिहास के बारे में बिहार की जनता को बताना व्यक्तिगत प्रहार नहीं बल्कि सच्चाई है.
डॉक्टर निहोरा ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के समापन के बाद एनडीए सरकार बनाने की हकदार हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा जदयू और बीजेपी पर है. जनता को इस बात की जानकारी है कि 15 वर्षों के राजद के शासनकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता, खराब विधि व्यवस्था और दहशत किस तरह से प्रदेश कि जनता पर हावी थी.
'जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है'
प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद एनडीए खुद को मजबूत बताने में जुटी हुई है. यही नहीं अभी एक चरण का चुनाव बचा हुआ है और अभी से ही बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार बनने की बात कर रही है.
सत्तारूढ़ दल के जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता डॉ निहोरा प्रसाद ने ईटीवी भारत से रू-ब-रू होकर कहा कि बिहार में जनता उत्साहित होकर एनडीए पर भरोसा जताया है.
'विपक्षियों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार'
'जानकारी के अनुसार दो चरण के चुनाव के समापन होने के बाद जदयू और बीजेपी दोनों को ज्यादा तर सीटें प्राप्त होने वाली है. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की प्रबल दावेदारी हम करते हैं'. निहोरा प्रसाद
जदयू के तेज तर्रार प्रवक्ता डॉक्टर निहोरा प्रसाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री पर विपक्षियों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पीएम मोदी राजद के 15 वर्षों के जंगलराज के बारे में प्रदेश की जनता को बताने का काम किया है, जो सच्चाई है. जिसे जनता को बताना जरूरी समझा गया था.
'राजद 15 वर्षों के शासन काल में भ्रष्टाचार में लिप्त थी'
बता दें कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में पीएम मोदी कुल 7 सभाएं की थीं. अधिकतर सभाओं में राजद के 15 वर्षों के शासनकाल पर जमकर हमला किया था. उन्होंने जनता को बताया था कि किस तरह से राजद के शासन में जंगलराज था और साथ ही सरकार अपने 15 वर्षों के शासन काल में किस तरह से सत्ता का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार में लिप्त थी.
बहरहाल अब तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव तीन रोज बाद यानी 7 तारीख को होना है. तीसरे चरण का चुनाव प्रचार 5 तारीख को संध्या 6:00 बजे खत्म हो जाएया. 10 तारीख को चुनाव का परिणाम आएगा.