पटना: जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विवादित लहजे में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके परिवार का इलाज करने की चेतावनी दी है. नीरज कुमार ने आपत्तिजनक तरीके से कहा कि 'हमें छेड़िए मत नहीं तो हम आपके पूरे परिवार का हेल्थ बुलेटिन ठीक से जारी कर देंगे. हम आपकी ऐसी शल्य चिकित्सा करेंगे कि राजनीतिक रूप से शर्मसार हो जाइएगा.'
..अब नीरज कुमार क्या बोल गए?: बता दें कि बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान जीतन राम मांझी के साथ बुरा बर्ताव करने के बाद एक बार फिर मांझी और उनके परिवार को लेकर जेडीयू की ओर से इस तरह का बयान समाने आया है. जेडीयू सीधे सीधे मांझी और उनके परिवार को चेताती दिख रही है कि वो सीएम नीतीश कुमार पर पर्सनल अटैक और अनर्गल टिप्पणी न करें.
गिरिराज और मांझी पर जेडीयू का निशाना : नीरज कुमार ने आगे कहा कि जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं, उनसे हम जानना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी के कैबिनेट के मंत्री हैं, उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ था, क्या प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह पात्रता नहीं समझी कि घुटने के ऑपरेशन का डायरेक्ट टेलीकास्ट करता. उसका बुलेटिन जारी होता. जीतन राम मांझी जी इतने आप असहज हो गए हैं, जब आप बीमार पड़ते हैं तो दिल्ली एम्स, प्राइवेट एम्स गया, पटना एम्स सब जगह भर्ती होते हैं. आपकी पार्टी इस लायक भी आपको नहीं समझती है कि हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाए.