पटना:नीतीश कुमार की तारीफ में सुशील मोदी के किये गये ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. वहीं, ट्वीट डिलीट होने की खबर को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि जदयू का कहना है कि ट्वीट डिलीट नहीं हुआ है. इसलिये विपक्ष खयाली पुलाव पकाना बंद करे.
JDU बोली- सुशील मोदी का ट्वीट नहीं हुआ है डिलीट, विपक्ष न पकाए ख्याली पुलाव - Sushil modi's tweet
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी के ट्विटर हैंडल पर अभी भी ट्वीट है. विपक्षी नेता जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं, उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. सुशील मोदी ने जो नीतीश कुमार के लिए कहा है वह सच है.
जदयू खेमे की ओर से ही सुशील मोदी का ट्वीट खोज निकाला गया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी के ट्विटर हैंडल पर अभी भी ट्वीट है. विपक्षी नेता जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं, उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. सुशील मोदी ने जो नीतीश कुमार के लिए कहा है, वह सच है. नीतीश कुमार अच्छे परफॉर्मर हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश का काफी विकास हुआ है. जनता ने उन्हें पसंद किया है.
सुमो ने ट्वीट कर की नीतीश की तारीफ
बता दें कि सुशील मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि 'नीतीश कुमार वर्तमान में एनडीए के कप्तान हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो ही एनडीए का चेहरा होंगे. जब कप्तान चौक्के-छक्के लगा रहा है और प्रतिद्वंदियों को हरा रहा है तो ऐसे में कप्तान के बदलाव का सवाल कहां से उठता है'.