पटना: लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी नेताओं के अलग-अलग बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अपनी पार्टी का स्टैंड साफ किया है. उन्होंने कहा कि पांच सालों में एनडीए की सरकार ने जनता के लिए काफी काम किया है. ऐसे में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी ही पीएम बनेंगे.
जेडीयू प्रवक्ता ने बताया कि साल 2014 से ज्यादा सीट इस बार एनडीए को मिलेगी. इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग मंचों से कई बार की है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी इसमें कोई दुविधा नहीं है.
पटना: राजीव रंजन का बयान, फिर सत्ता में लौटेगी NDA सरकार, आएंगी 2014 से ज्यादा सीटें
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि NDA के शासनकाल में बहुत सारे काम हुए हैं. जनता ने भी अपना मन बना लिया है. वो नरेन्द्र मोदी को ही फिर से पीएम के रूप में देखना चाहती है.
'पीएम के खिलाफ नहीं है हवा'
राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी के कारण स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहेगी और हम सभी 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि 5 साल के शासन के बाद भी देश में कहीं भी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हवा नहीं है.
NDA की जीत में CM की बड़ी भूमिका
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद बिहार में एनडीए की ताकत काफी बढ़ गई है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में काम हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर नीतीश कुमार का विकास कार्य बिहार में एनडीए को जीत दिलाने में अहम रोल निभा रहा है.