पटना:बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी यात्रा पर निकलने वाले हैं और इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की अपनी-अपनी दलील है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने राजद पर तंज कसते हुए कहा है कि राजद के पास कोई एजेंडा नहीं है और उनके नेता बिना किसी मुद्दे को ही लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और चुनाव में इसका जबाव देगी.
'खुद बेरोजगार न हो जाएं, इसलिए तेजस्वी निकाल रहे बेरोजगारी यात्रा' - जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव को खुद बेरोजगार होने का डर सता रहा है. इसीलिए बेरोजगारी यात्रा निकाल रहें हैं.
'खुद बेरोजगार होने का सता रहा है डर'
जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके पार्टी के लोगों को इस बात का डर लग रहा है कि चुनाव में जनता उन्हें खारिज कर देगी. यहीं कारण है कि आजकल तरह-तरह के यात्रा का नाम देकर वो जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद बेरोजगार होने का डर सता रहा है. इसीलिए बेरोजगारी यात्रा निकाल रहें हैं. ये जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे. ये खुद के रोजगार की तलाश में निकल रहे हैं और जनता जानती है कि कब और किस हालात में ये यात्रा निकाल रहे हैं.
'चुनाव में नहीं खुलने वाला है आरजेडी का खाता'
जेडीयू नेता ने दावा किया कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर ले पिछले लोकसभा चुनाव के तरह ही इस बार बिहार में आरजेडी का खाता खुलने वाला नहीं है, क्योंकि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि फिर से एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही कुर्सी पर बैठाया जाए.