पटना: केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020-21 का शनिवार को बजट पेश किया. बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू ने आम बजट की तारीफ तो की. लेकिन जदयू को इस बार के बजट से बिहार के लिए कुछ और आशाएं थी.
JDU की उम्मीद पर फिरा पानी, न मिला विशेष पैकेज और न ही स्पेशल स्टेटस - PATNA NEWS
जदयू नेता ने कहा कि स्पेशल स्टेटस हमारी मांग है. हम इस मांग पर आज भी कायम हैं. अरविंद निषाद ने कहा है कि स्पेशल पैकेज के माध्यम से बिहार का विकास हो रहा है. कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं चल रही हैं.
![JDU की उम्मीद पर फिरा पानी, न मिला विशेष पैकेज और न ही स्पेशल स्टेटस JDU को बजट से थी काफी उम्मीदें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5923685-138-5923685-1580561088238.jpg)
'विशेष राज्य के दर्जे को लेकर थी उम्मीद'
बजट पर ईटीवी भारत संवाददता से बात करते हुए जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि इस बार के बजट से प्रदेश के लोगों को केंद्र सरकार से स्पेशल स्टेटस के मुद्दे पर काफी उम्मीदें थी. जदयू नेता ने कहा कि यह बजट गरीबों और किसानों के लिए फायदेमंद है. सरकार के फैसले से यह तय हो गया है कि सरकार हर तबके के विकास के लिए प्रयासरत है.
'स्पेशल स्टेटस के मांग पर कायम'
जदयू नेता ने कहा कि स्पेशल स्टेटस हमारी मांग है. हम इस मांग पर आज भी कायम हैं. अरविंद निषाद ने कहा है कि स्पेशल पैकेज के माध्यम से बिहार का विकास हो रहा है. कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं चल रही हैं. जदयू ने भाड़ा समानीकरण नीति को भी रिव्यू करने की मांग की.