बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से बिहार के मजदूरों को सोची-समझी रणनीति तहत निकाला गया बाहर- JDU - जल संसाधन मंत्री संजय झा

लॉकडाउन के दौरन दिल्ली से बिहार के मजदूरों के पलायन के बारे में बात करते हुए जदयू के मंत्री संजय झा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार और यूपी के मजदूरों को दिल्ली से बाहर निकलने के लिए मजबूर करना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया.

जदयू के मंत्री संजय झा
जदयू के मंत्री संजय झा

By

Published : Mar 31, 2020, 5:15 PM IST

पटना: कोरोना संकट से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. ऐसे में दिल्ली से बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदूर प्रदेश से निकलेने लगे. इस मामले पर जदयू के मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार और यूपी के मजदूरों को दिल्ली से बाहर निकलने के लिए मजबूर करना एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अलावे भी बिहार और अन्य प्रदेश के लोग देश के कोने-कोने में रहकर अपना जीवन-यापन करते है. लेकिन वहां पर ऐसी भायावह स्थिति उत्पन्न नही हुई. दिल्ली में पीएम मोदी के लॉकडाउन का खिल्ली उड़ाया गया और माहौल को खराब करने की कोशिश की गई.

केजरीवाल पर साधा निशाना
मंत्री संजय झा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से जो लोग आए हैं उनका कहना है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट की बस कॉलोनियों में लगाकर लोगों को बसंत बिहार यह कह कर भेजा गया कि वहां बस लगी है. जिनको जाना है जा सकते हैं. लोगों में अफवाह फैलाया गया. कन्फ्यूजन में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से निकल पड़े. दिल्ली के अलावे कई राज्यों में बिहार के लोग रहते हैं. लेकिन वहा की सरकार प्रवासी मजदूरों के हितों का ख्याल रख रही है. लेकिन दिल्ली सरकार ने बिहार और यूपी के लोगों को दिल्ली से निकालने की सोची समझी रणनीति के तहत कार्य किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

माहौल को खराब करने की साजिश
संजय झा ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री के लॉक डाउन का पूरी तरह से धज्जी उड़ाई गई. वहां पर एक साजिश के तहत माहौल को खराब करने की कोशिश की गई. संजय झा ने बताया कि प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार लगातार केंद्रीय नेताओं से बात कर अपनी बात रख रहें हैं. कोरोना से बचाल के लिए बेस्ट प्रोटोकॉल सोशल डिस्टेंसिंग है. जिसकी प्रधानमंत्री ने भी अपील की है. जिन देशों ने इस वायरस पर नियंत्रण किया वे लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया. इस वलायरस ने अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे संपन्न देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया. ऐसे में भारत के हालात को समझा जा सकता है.

सीएम नीतीश कल से ग्रामीण प्रतिनिधियों से करेंगे बात
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि इस वायरस से बिहार को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार हर संभव कार्य कर रहे है. वे लगातर प्रदेश के वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर रहे है. सीएम लगातार खुद से मामले की मॉनिटरिंग भी कर रहे है. बुधवार से सीएम नीतीश ग्रामीण प्रतिनिधि जैसे मुखिया और सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. उन्होंने बताया कि भी लोग दिल्ली और अन्य जगहों से बिहार आए हैं. ऐसे लोगों के लिए बिहार के बार्डर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के बाद सबको उनके गंतव्य स्थान तक ले जाकर क्वॉरेंटाइन किया गया है. कल से सीएम इस बाबत पूरी स्थिति की समीक्षा करेंगे.संजय झा ने बताया कि दिल्ली और अन्य जगहों से आए लोगों के कारण बिहार की परेशानी जरूर बढ़ी हुई है. लेकिन सीएम खुद से मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details