पटना : बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) ने पहले राज्यसभा और फिर विधान परिषद के लिए ऐसे कार्यकर्ताओं (MLC Election in Bihar) को टिकट देकर नया ट्रेंड शुरू किया, जो तीन दशक से पार्टी से जुड़े हुए हैं. पार्टी में इस को लेकर चर्चा हो रही है. पुराने कार्यकर्ताओं की उम्मीद एक बार फिर से जगी है. आमतौर पर यह आरोप लगता रहा है कि राज्यसभा और विधान परिषद में अधिकांशत: धनबल वाले लोगों को ही पार्टी पसंद करती है. लेकिन, जदयू के नए प्रयोग के बाद अन्य दलों के लिए भी पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देना मजबूरी हो गया है. यही कारण है कि बिहार विधान परिषद के 7 सीटों पर हो रहे चुनाव में सभी नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं. सभी अपने अपने दल के पुराने कार्यकर्ता हैं.
ये भी पढ़ें- बोले JDU MLC उम्मीदवार रविंद्र सिंह - 'हमें सीएम नीतीश पर है फक्र, पार्टी में देर हो सकती है अंधेर नहीं'
जेडीयू के नए ट्रेंड से नई शुरूआत: जदयू ने राज्यसभा के लिए पहले कर्नाटक के अनिल हेगड़े और झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का चुनाव किया. दोनों पार्टी के लिए पिछले तीन दशक से काम करते रहे हैं. अब विधान परिषद के 2 सीटों पर भी अफाक अहमद और रविंद्र सिंह का चयन कर पार्टी ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है. अफाक अहमद और रविंद्र सिंह जी पिछले तीन दशक से पार्टी से जुड़े रहे हैं. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर सांसद तक इन फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ (Bihar Politics) कर रहे हैं.
फैसले से कार्यकर्ताओं में जोश: जदयू के अरविंद कुमार मौर्य का कहना है कि पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट मिलने से सीना चौड़ा हो जाता है. जैसे ही हम लोगों को पता चला रविंद्र प्रसाद सिंह को टिकट दिया गया है, बधाई देने पार्टी कार्यालय पहुंच गए. पार्टी के कार्यकर्ताओं को इससे लगता है कि उन्हें भी राज्यसभा और विधान परिषद जाने का भविष्य में मौका मिलेगा. वहीं, जदयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी का कहना है कि पार्टी के फैसले से संगठन को मजबूती मिलेगी. कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह है.