पटना: बिहार में पंचायत चुनाव पहली बार ईवीएम से कराने की तैयारी हो रही है. पंचायती राज मंत्री ने साफ कर दिया है कि ईवीएम से ही चुनाव होगा. अब नजर राज्य निर्वाचन आयोग पर है. पंचायत चुनाव बिहार में ईवीएम से पहली बार होने जा रहे हैं. ऐसे तो दलीय आधार पर चुनाव नहीं होते हैं, लेकिन सभी दलों की कोशिश होती है कि उनकी पार्टी के नेता अधिक से अधिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीते.
ये भी पढ़ें-गिरिराज के 'बांस से मारो..' पर बोले नीतीश- पिटाई शब्द कहीं से उचित है क्या? उन्हीं से पूछ लीजिए
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि इस बार ईवीएम से ही चुनाव होगा और राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है. दलीय आधार पर चुनाव नहीं होने के कारण कोई भी पार्टी खुलकर अपने बैनर के तहत उम्मीदवार नहीं उतार सकता है. ऐसे में पार्टी की कोशिश होती है कि उनके नेता अधिक से अधिक पंचायत चुनाव में भाग ले और पार्टी उसमें मदद करें.
चुनाव को लेकर जेडीयू गंभीर
जदयू ने इस बार विधानसभा चुनाव के बाद सबसे ज्यादा ध्यान पार्टी की मजबूती पर दिया है. पार्टी को धारदार बनाने के लिए विधानसभा प्रभारियों की नई कमेटी बनाई गई है. लोकसभा प्रभारियों की भी नई कमेटी तैयार की गई है और प्रखंड स्तर पर भी नहीं कमेटी का गठन हो चुका है. प्रकोष्ठ में भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. सवर्ण प्रकोष्ठ पहली बार बनाया गया है. उत्तर और दक्षिण बिहार में दलित, युवा जैसे प्रकोष्ठ का गठन किया गया है और अब प्रशिक्षण का महाअभियान भी चल रहा है.