बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सगुना मोड़ से गोला रोड तक मानव श्रृंखला बनाएगी JDU सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ

कर्नल इशरत नबी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए गंभीर चुनौती है. जब तक जल और हरियाली है तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि मानव श्रृंखला में जल जीवन हरियाली के अलावा नशा मुक्ति और दहेज उन्मूलन अभियान को लेकर लोग इसमें शिरकत करेंगे.

patna
प्रदेश अध्यक्ष कर्नल इशरत नबी

By

Published : Jan 18, 2020, 8:30 PM IST

पटनाःरविवार को पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, जेडीयू सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ ने मानव श्रृंखला में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों से अपील की.

जेडीयू सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक बल सहित सुरक्षा सेवा से जुड़े लोग मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कर्नल इशरत नबी ने बताया कि उनकी अगुवाई में सुरक्षा सेवा से जुड़े हजारों की संख्या में रिटायर्ड सैन्य कर्मी अपने परिवार के लोगों के साथ मानव श्रृंखला में शिरकत करेंगे. सभी लोग सगुना मोड़ से लेकर गोला रोड तक मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष कर्नल इशरत नबी

सामाजिक अभियान में लोगों से जुड़ने की अपील
कर्नल इशरत नबी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन पूरे विश्व के लिए गंभीर चुनौती है. जब तक जल और हरियाली है तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित हैं. जेडीयू नेता ने कहा कि मानव श्रृंखला में जल जीवन हरियाली के अलावा नशा मुक्ति और दहेज उन्मूलन अभियान को लेकर लोग इसमें शिरकत करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मानव श्रृंखला को सफल बनाएं, साथ ही सरकार के सामाजिक अभियान से जुड़े.

ईटीवी भारत संवेददाता की रिपोर्ट

नये बिहार की परिकल्पना
सुरक्षा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नई पीढ़ी का सपना जल जीवन हरियाली, नशा मुक्त और दहेज मुक्त बिहार बनाते हुए बाल विवाह जैसी कुरीतियों से छुटकारा पाना है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगा. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज होगा. बता दें कि सुरक्षा सेवा के पहले इसका नाम भूतपूर्व सैनिक संघ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details