बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव में हिंसा की राजनीति करने वाले को जनता सिखाएं सबक : जदयू - west bengal election

बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. इस बार बंगाल में हिंसा की राजनीति करने वाले लोगों को जनता जरूर सबक सिखाएगी.

5
5

By

Published : Apr 13, 2021, 4:33 AM IST

पटना : पश्चिम बंगाल चुनाव पर बिहार में सियासत जारी है. बंगाल चुनाव प्रचारसे लौटे नीतीश कैबिनेट के मंत्री श्रवण कुमारने कहा कि राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. लेकिन जिस तरह से बंगाल में कुछ लोग हिंसा के आधार पर राजनीति कर रहे हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता सभी चीजों को बारीकियों से समझ रही है और अपना मत का अधिकार कर हिंसा की राजनीति करने वाले लोगों को जरूर सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें :जदयू ने स्टार प्रचारकों को बंगाल चुनाव प्रचार में उतारा

ध्रुवीकरण की राजनीति हो रही

जिस तरह से पश्चिम बंगाल में धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगने वाले लोगों के द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है उन्हें मुंहतोड़ जवाब इसके पहले भी कई राज्यों में ध्रुवीकरण की राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखा चुकी है. बंगाल की जनता काफी जागरूक और शिक्षित है उन्हें हर लोगों की सच्चाई पता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें :सपने देखना बंद करें तेजस्वी, 2 मई को बंगाल में खिलेगा कमल का फूल : शाहनवाज हुसैन

जनता सच समझ चुकी है

श्रवण कुमार ने कहा कि बंगाल की जनता यह समझ चुकी है किनके साथ देने से बंगाल में विकास होगा और जिन्हें सत्ता की कुर्सी से दूर रखना है. हालांकि, मंत्री श्रवण कुमार हिंसा करने वाले राजनीतिक दलों के नाम लेने से बच रहे हैं. पूछे जाने पर कि किस दल के द्वारा हिंसात्मक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा यह जनता जानती है और समय पर जरूर जवाब देगी. बता दें कि जदयू बंगाल में एनडीए के समर्थन में प्रचार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details