पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां बिगुल फूंकने जा रही है. ऐसे में जदयू ताकत दिखाने के लिए राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है. 1 मार्च को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने जा रहे इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी नेताओं का दावा है कि दो लाख से ज्यादा भीड़ आएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
गांधी मैदान में दो मंच बनाए गए हैं. एक मंच पर 350 लोग बैठेंगे, तो वहीं मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री के साथ 450 लोग मौजूद रहेंगे. छोटे मंच पर पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद मौजूद रहेंगे. दूसरे मंच पर मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, सांसद और विधायकों के अलावा पार्टी के महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद रहेंगे.
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट आरसीपी सिंह ने लिया जायजा
रविवार को जदयू के राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सम्मेलन को लेकर पल पल की रिपोर्ट आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ताओं से ले रहे हैं. वहीं, शनिवार को आरसीपी सिंह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को कई निर्देश भी देते हुए कहा कि जो भीड़ आएगी, उसे किसी तरह का दिक्कत न हो. इसको लेकर सभी अलर्ट पर रहे और लोगों की मदद करें.
2 लाख से ज्यादा की भीड़ रहेगी मौजूद
गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का जायजा लेने पहुंची जदयू विधायक रंजू गीता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री अपनी कार्यों की चर्चा करेंगे. साथ ही विधायक ने दावा किया कि इस राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 2 लाख से अभी लोग शामिल होंगे.