पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को केली बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही नीरज कुमार ने उन पर सवालों की बौछार कर दी.
पॉलिटिकल आई वॉश है लालू को रिम्स में शिफ्ट करना: JDU - Former JDU minister Neeraj Kumar
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रिम्स में शिफ्ट करने पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के आवास से रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया जाना पॉलिटिकल आई वॉश है.
नियमों की उड़ाई धज्जियां
जदयू के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बाहर के सेवादार की बहाली कैसे हुई. अगस्त में ही जेल आईजी ने जांच का आदेश दिया था और मजिस्ट्रेट की बहाली हुई थी. किस मजिस्ट्रेट के सामने नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है. नीरज कुमार ने हेमंत सोरेन सरकार से पूछा की डॉक्टर ने लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की रिपोर्ट दी थी बावजूद उसके किस आधार पर रिम्स डायरेक्टर के बंगले में लालू प्रसाद यादव को शिफ्ट किया गया.
झारखंड सरकार की बढ़ी मुश्किल
नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रांची से बिहार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करते रहे हैं और अब जब मामला बढ़ा है तो झारखंड सरकार ने आई वॉश के लिए(आंखों का धोखा) रिम्स में शिफ्ट कर दिया. लालू प्रसाद यादव मामले में अब झारखंड सरकार की भी मुश्किल बढ़ा दी है. रिम्स में शिफ्ट करने के बाद भी लालू प्रसाद यादव पर हमला बंद नहीं हुआ है.