पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिहार सरकार को नोटिस भेजा गया है. 2 सप्ताह में राज्य सरकार से कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है. सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर जदयू प्रवक्ता मनजीत सिंह ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है. सामान्य प्रक्रिया है कि यदि कोई भी किसी के खिलाफ याचिका दायर किया है तो उसकी सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता का कोर्ट सुनती है और उसके हिसाब से कार्यवाही करती है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया है तो बिहार सरकार भी अपना पक्ष रखेगी.
इसे भी पढ़ेंः Anand Mohan Case: आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ SC में सुनवाई, कोर्ट ने नोटिस जारी कर 2 हफ्तों में मांगा जवाब
उमा कृष्णैया ने दायर की है याचिकाः वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है तो सरकार ही जवाब देगी. बता दें कि गोपलगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पूर्व सांसद आनंद मोहन को वापस जेल में डालने की मांग की है. उमा ने बिहार सरकार के नियमों में परिवर्तन के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की है. बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में संशोधन कर आनंद मोहन को रिहा किया है. उनको मई में सजा काटते हुए 14 साल हो गए.