पटना: बिहार के पटना में बुधवार को भाकपा की 'लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महारैली' हुई. भाकपा माले की रैली पर जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से रैली और कार्यक्रम करती हैं. कार्यकर्ताओं और वोटरों को मैसेज देने की कोशिश की जाती है, लेकिन महागठबंधन की बड़ी रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पर (Mahagathbandhan rally at Purnea Rangbhoomi Maidan) होने जा रही है. यह ऐतिहासिक होगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'
बीजेपी से नाराजगी: बीजेपी के इस मंतव्य पर कि महागठबंधन की रैली बहुत ज्यादा भीड़ नहीं आएगी, जयंत राज ने कहा अब तो बारी बीजेपी की है. बीजेपी से पूरे देश में नाराजगी है. बिहार में भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया है. जयंत राज ने कहा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हो या अन्य मांग केंद्र की तरफ से पूरी नहीं की जा रही है. 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार में एक-दो सीट जीत जाए तो वही बहुत होगा. बीजेपी की ओर से 40 सीट जीतने के दावे पर जयंत राज ने कहा कि सभी दल दावा करते हैं.