बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने किया मंत्री लेसी सिंह का बचाव, कहा- आरोप लगाने के लिए ही जाने जाते हैं तेजस्वी - JDU on Tejashwi Yadav

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) में मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तो आरोप लगाने के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच में जुटी हुई है. जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

Tejashwi Yadav allegations on Leshi Singh
Tejashwi Yadav allegations on Leshi Singh

By

Published : Nov 15, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 3:42 PM IST

पटना: पूर्णिया (Purnea) के रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) में विपक्ष लगातार मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) के शामिल होने का आरोप लगा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी सरकार पर मंत्री को बचाने का आरोप लगाया है. हालांकि जेडीयू (JDU) ने उनका बचाव किया है. प्रवक्ता निखिल मंडल (Nikhil Mandal) ने कहा कि तेजस्वी आरोप लगाने के लिए ही जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया मर्डर केस में तेजस्वी ने मंत्री लेसी सिंह से मांगा इस्तीफा, कहा- परिजनों की मांग पर दर्ज हो FIR

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने मंत्री लेसी सिंह का बचाव करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आरोप लगाने के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन आरोप लगाने से क्या होता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

देखें रिपोर्ट

निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया है. क्राइम की घटना पूरी तरह समाप्त हो जाए, इसका दावा कोई नहीं कर सकता है, लेकिन नियंत्रण करने की कोशिश लगातार हो रही है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल तेजस्वी यादव के आरोप लगाने के बाद जेडीयू की तरफ से लगातार हमला बोला जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता तक ने मोर्चा खोल दिया है. मंत्री लेसी सिंह ने भी इस पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनकी राजनीतिक और समाजिक छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.

तेजस्वी ने मामले में मंत्री लेसी सिंह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस हत्या में बिहार सरकार की मंत्री उनके भतीजे का नाम सामने आ रहा है. इस को लेकर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोप पर बोले JDU अध्यक्ष- अपने गिरेबान में झांककर देखें नेता प्रतिपक्ष

आपको बताएं कि मृतक रिंटू सिंह की पत्नी अनुलिका सिंह और पिता मनोज कुमार सिंह ने धमदाहा से जेडीयू विधायक और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है. इधर, विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक दौड़ते हुए आता है और रिंटू सिंह को गोली मारकर भागता है. वह युवक दोबारा लौटता और फिर रिंटू सिंह को गोली मारता है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details