बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रघुवंश प्रसाद के बयान पर JDU का तंज- 'तांक-झांक करने से पहले अपने घर में लगी आग बुझाएं' - बिहार राजनीति

श्याम रजक ने तंज कसते हुए भी कहा कि रघुवंश प्रसाद के बयान के पीछे उनकी मंशा क्या है, ये तो कोई तांत्रिक ही बता सकता है.

श्याम रजक
श्याम रजक

By

Published : Jan 6, 2020, 2:15 PM IST

पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दिया है. जिसके बाद बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू खेमे के मंत्री रघुवंश प्रसाद के बयान पर पलटवार कर रहे हैं. मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि कौन क्या बोलता है, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हम अपनी नीति के साथ हैं.

श्याम रजक ने विपक्ष को नसीहत भी दी. उन्होंने साफ कहा कि बयानबाजी करने से पहले नेताओं को अपने घर में लगी आग बुझानी चाहिए. दूसरे के घरों में तांक-झांक करने का कोई फायदा नहीं होगा. श्यान रजक ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि रघुवंश प्रसाद के बयान के पीछे उनकी मंशा क्या है, ये तो कोई तांत्रिक ही बता सकता है.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: रघुवंश सिंह बोले- नीतीश से भी नहीं परहेज, BJP को हराने के लिए मिला लेंगे हाथ

पहले भी रघुवंश प्रसाद दे चुके हैं बयान
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने की सलाह भी दी है. अब वे एक बार फिर से कह रहे हैं कि नीतीश कुमार से कोई परहेज नहीं है. बीजेपी को हराने के लिए सब को एकजुट होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details