पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दिया है. जिसके बाद बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू खेमे के मंत्री रघुवंश प्रसाद के बयान पर पलटवार कर रहे हैं. मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि कौन क्या बोलता है, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. हम अपनी नीति के साथ हैं.
श्याम रजक ने विपक्ष को नसीहत भी दी. उन्होंने साफ कहा कि बयानबाजी करने से पहले नेताओं को अपने घर में लगी आग बुझानी चाहिए. दूसरे के घरों में तांक-झांक करने का कोई फायदा नहीं होगा. श्यान रजक ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि रघुवंश प्रसाद के बयान के पीछे उनकी मंशा क्या है, ये तो कोई तांत्रिक ही बता सकता है.