पटना: इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्वीट पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. जदयू नेता अशोक चौधरी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि जब चुनाव का समय था तो गिरीराज सिंह नीतीश कुमार को 10 बार फोन करते थे कि उनके लिए सभा की जाए. नीतीश कुमार की बदौलत ही वह 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं. लेकिन अब नीतीश कुमार को लेकर वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. ये ठीक बात नहीं है.
जदयू नेता सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि गिरिराज अपने आप को हार्डकोर हिन्दू मानकर जो बयान देते हैं वो ठीक नहीं है. जदयू नेता ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार नवरात्रि में दुर्गा पूजा करते हैं और रमजान में इफ्तार पार्टी करते हैं. वे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके लिये सभी बराबर की अहमियत रखते हैं. गिरिराज सिंह का यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज