बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले अशोक चौधरी- चुनाव के समय नीतीश कुमार को दिन में 10 बार फोन करते थे गिरिराज, अब दे रहे हैं ऐसा बयान

अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नवरात्रि में दुर्गा पूजा करते हैं और रमजान में इफ्तार पार्टी करते हैं.

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

By

Published : Jun 4, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 12:32 PM IST

पटना: इफ्तार पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्वीट पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो गया है. जदयू नेता अशोक चौधरी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि जब चुनाव का समय था तो गिरीराज सिंह नीतीश कुमार को 10 बार फोन करते थे कि उनके लिए सभा की जाए. नीतीश कुमार की बदौलत ही वह 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं. लेकिन अब नीतीश कुमार को लेकर वे इस तरह के बयान दे रहे हैं. ये ठीक बात नहीं है.

जदयू नेता सह भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि गिरिराज अपने आप को हार्डकोर हिन्दू मानकर जो बयान देते हैं वो ठीक नहीं है. जदयू नेता ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार नवरात्रि में दुर्गा पूजा करते हैं और रमजान में इफ्तार पार्टी करते हैं. वे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके लिये सभी बराबर की अहमियत रखते हैं. गिरिराज सिंह का यह बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?'

अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

कई तस्वीरें की ट्वीट

बता दें कि गिरिराज सिंह ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें नीतीश कुमार के अलावा लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी के साथ ही बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 4, 2019, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details