पटनाःपुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए एक लेटर को लेकर तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. आरजेडी बीजेपी की वर्चुअल रैली के विरोध में थाली पीट रही है. वहीं इसको लेकर जेडीयू ने आरजेडी पर पोस्टर के जरिए निशाना साधा है. जदयू की ओर से इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहा पर लालू यादव के जेल वाला एक पोस्टर लगाया है.
पोस्टर के जरिए JDU का RJD पर पलटवार, लिखा- 'कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली' - Dak bungalow intersection
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से पोस्टरबाजी बंद हो गई थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से आरजेडी और जदयू के बीच पोस्टरबाजी शुरू हो गई है.
तेजस्वी यादव के पोस्टर पर जदयू ने दिया जवाब
इस पोस्टर में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बगल में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव भी हैं, जिनको थाली बजाते हुए दिखाया गया है. वहीं, पोस्टर में कहा गया है, 'कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली'.
आरजेडी और जदयू के बीच पोस्टरबाजी शुरू
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से पोस्टरबाजी बंद हो गई थी. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से आरजेडी और जदयू के बीच पोस्टरबाजी शुरू हो गई है. हालांकि पोस्टर में लगाने वाले किसी के नाम का जिक्र नहीं है.