नई दिल्ली/पटना :यूपी विधानसभा चुनाव (UP election 2022) के लिए जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जेडीयू ने उन 26 सीटों की लिस्ट जारी की है जहां से वो सीधे चुनाव में उतरेगी. हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि, इन 26 सीटों पर जेडीयू का सीधा- सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा.
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह को सीट बंटवारे पर बीजेपी से बातचीत के लिए अधिकृत किया गया था. आरसीपी सिंह की तरफ से हम लोगों को कहा गया था कि, BJP से सकारात्मक माहौल में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. लेकिन कल शाम तक बीजेपी की तरफ से जवाब नहीं आया. बीजेपी ने नहीं बताया कि, गठबंधन करेगी या नहीं. काफी दिन हम लोगों ने बीजेपी के जवाब का इंतजार किया. बीजेपी की तरफ से जवाब नहीं आने पर हम लोगों ने निर्णय लिया है कि, जदयू यूपी में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?
ललन सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 26 सीटों की सूची भी जारी की है, जिस पर जदयू लड़ेगी. उन्होंने कहा कि, इन सीटों पर उम्मीदवार कौन होगा इसका ऐलान जल्द हो जाएगा. आने वाले समय में हम लोग और सीटों की सूची जारी करेंगे. बता दें क, यूपी में जदयू 51 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जदयू की तरफ से बीजेपी को सीट बंटवारे को लेकर आज तक का अल्टीमेटम दिया गया था. लेकिन BJP की तरफ से जवाब नहीं आया. जिसकी वजह से जदयू ने ऐलान किया कि, वह UP का चुनाव अकेले लड़ेगी. 26 सीटों की सूची जदयू की तरफ से जारी की गई है.