बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- RJD को है बूथ लूटने का पुराना अनुभव - rjd

जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि पहले बिहार में ऐसा होता था. आरजेडी हार रही है. इस वजह से दोष लगाया जा रहा है.

गुलाम रसूल बलियावी

By

Published : Apr 30, 2019, 5:13 PM IST

पटना: चुनावी दौर में लगातार बयानबाजी हो रही है. सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने पलटवार किया है.


दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि चाचा जी बूथ लूटवा रहे हैं. इस पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा यह काम तो खुद उनकी पार्टी करती थी. अब सफल नहीं हो रहे हैं तो इधर ट्रांसफर करना चाह रहे हैं. लेकिन, उनकी बात को ध्यान कौन दे रहा है.

गुलाम रसूल बलियावी

'मार्केट में ज्यादा दिन नहीं टिकती हैं ये बातें'
बलियावी ने यह भी कहा कि अब इनके पास केवल व्यक्तिगत आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है. जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने यह भी कहा कि इस तरह के कामों का आरजेडी और तेजस्वी को पुराना एक्सपीरियंस है. उन्होंने कहा कि तथ्यहीन बातों पर कोई यकीन नहीं करता है. साथ ही मार्केट में यह बातें बहुत दिनों तक टिकती भी नहीं हैं.

लखीसराय में बूथ कैप्चरिंग का मामला
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 सीटों पर बिहार में चुनाव हुए थे. लखीसराय में जिस हालात में मतदान हुए उसके बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details