पटना: निर्भया के दोषियों को अखिरकार लंबे कानूनी दांव पेंच के बाद फांसी दे दी गई. फांसी दिए जाने से सभी क्षेत्र के लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं. जदयू ने भी कहा है कि निर्भया का बलिदान व्यर्थ नहीं गया. उसके दोषियों को सजा मिल ही गई और इससे इस तरह के मानसिकता के लोगों को सबक भी मिलेगा.
निर्भया को मिला न्याय: JDU ने कहा- गंदी मानसिकता वालों के दिमाग में जागेगा डर - patna news
निर्भया के हत्यारों को फांसी की सजा होने के बाद देशभर में लोगों ने खुशी जाहिर की है. वहीं, बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए कहा कि इससे ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सबक मिलेगा.
निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा जिस बहशीपन और दरिंदगी का परिचय हत्यारों ने दिया था, उसे फांसी पर झूलता देख पूरा देश खुश है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ही सही निर्भया का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और उसके दोषियों को आखिरकार फांसी के तार्किक प्रमाण तक पहुंचा. साथ ही ऐसे मानसिकता के लोगों को एक सबक भी गया है.
कानून पर बढ़ेगा भरोसा
जदयू नेताओं का यह भी कहना है भले ही कानूनी प्रक्रिया में लंबा समय लगा. लेकिन देश के लोगों को कानून पर भरोसा बढ़ेगा. जदयू प्रवक्ता की मानें तो, दोषियों को आज नहीं तो कल मौत की सजा मिलनी थी.