पटनाः गोपालगंज सत्तर घाट पुल संपर्क पथ के कटाव को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से सरकार पर हमला बोला जा रहा है. नंदकिशोर यादव के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. इस बीच जदयू की ओर से प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तो राजद की संस्कृति है.
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार पर कुछ बोलने का हक नहीं है. पारदर्शिता और निष्पक्षता नीतीश सरकार की यूएसपी है. अगर कोई मामला हुआ तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
जदयू ने कहा भ्रष्टाचार राजद की संस्कृति
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार आरजेडी का संस्कार है और संस्कृति भी. तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार को लेकर कुछ बोलने का हक नहीं है. गोपालगंज बांध के कटाव का जहां तक मामला है तो नीतीश सरकार में पुल-पुलियों को लेकर जितने काम हुए हैं, सब जानते हैं. अगर इस मामले में कुछ भी होगा तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.