बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्तर घाट पुल को लेकर JDU का तेजस्वी पर पलटवार, भ्रष्टाचार तो RJD की संस्कृति और संस्कार

गोपालगंज सत्तर घाट पुल के टूटने के बाद विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मौका मिला है. लेकिन जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अब पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार आरजेडी का संस्कार है और संस्कृति भी. तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार को लेकर कुछ बोलने का हक नहीं है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Jul 16, 2020, 2:52 PM IST

पटनाः गोपालगंज सत्तर घाट पुल संपर्क पथ के कटाव को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से सरकार पर हमला बोला जा रहा है. नंदकिशोर यादव के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. इस बीच जदयू की ओर से प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तो राजद की संस्कृति है.

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार पर कुछ बोलने का हक नहीं है. पारदर्शिता और निष्पक्षता नीतीश सरकार की यूएसपी है. अगर कोई मामला हुआ तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

जदयू ने कहा भ्रष्टाचार राजद की संस्कृति
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार आरजेडी का संस्कार है और संस्कृति भी. तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार को लेकर कुछ बोलने का हक नहीं है. गोपालगंज बांध के कटाव का जहां तक मामला है तो नीतीश सरकार में पुल-पुलियों को लेकर जितने काम हुए हैं, सब जानते हैं. अगर इस मामले में कुछ भी होगा तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपुल टूटा तो, तेजस्वी बोले- खबरदार! अगर किसी ने इसे नीतीश जी का भ्रष्टाचार कहा तो...

तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में नंदकिशोर यादव के इस्तीफे की मांग की है और सरकार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप भी लगाया है. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि नीतीश सरकार में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर कोई समझौता नहीं किया जाता है. सरकार की यह यूएसपी है.

विपक्ष को मिला एक बड़ा मुद्दा
तेजस्वी यादव के हमले के बाद पहले मंत्री की तरफ से सफाई दी गई और अब जदयू नेता की तरफ से भी तेजस्वी पर हमला बोला गया. कुल मिलाकर 70 घाट पुल फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष को सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मौका भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details