बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुमो के ट्वीट का JDU ने किया स्वागत, कहा- नीतीश कुमार ही रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री - JDU

जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि, हमारे नेता नीतीश कुमार थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है. सुशील मोदी के ट्वीट पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके इस ट्वीट का स्वागत करते हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 11, 2019, 5:28 PM IST

पटना: एनडीए में बिहार के नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है. बीजेपी नेता लगातार सुशील मोदी को बिहार का सीएम घोषित कराना चाह रहे हैं, जिसको लेकर जेडीयू और बीजेपी में दो मत हैं, लेकिन इस बीच सुशील मोदी के एक ट्वीट का जेडीयू ने स्वागत किया है.

जेडीयू ने क्या कहा
जदयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा है कि, हमारे नेता नीतीश कुमार थे और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है. सुशील मोदी के ट्वीट पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनके इस ट्वीट का स्वागत करते हैं.

जदयू कोटे से मंत्री संतोष कुमार निराला का बयान

सुशील मोदी का ट्वीट
बता दें कि बिहार में सीएम पद के भावी उम्मीदवार की गरमाती चर्चा के बीच सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के कैप्टेन नीतीश कुमार ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब वह बिहार में चौके-छक्के जड़ रहे हैं. तो बदलाव का प्रश्न ही नहीं बनता है.

बीजेपी एमएलसी ने क्या कहा था
गौरतलब है कि बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान पर बवाल खड़ा हो गया था. संजय ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री पद की गद्दी सुशील मोदी को सौंप कर, नीतीश कुमार को केंद्र की ओर फोकस करना चाहिए. जिसके बाद बिहार में विपक्ष ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों को घेरना शुरू कर दिया था और सफाई मांगने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details