पटनाः बिहार में पोस्टर के जरिए राजनीतिक बयानबाजी जारी है. एक तरफ जहां आरजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्टर जारी करती है. वहीं दूसरी तरफ सत्तासीन जेडीयू पोस्टर के जरिए ही उसे जवाब दे रही है. जेडीयू ने फिर जवाब देने के लिए ऐसा ही पोस्टर जारी किया है.
पोस्टर से जवाब
राजधानी के इनकम टैक्स और डाक बंगला पर लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोटी, रोजगार और विकास को लेकर आरजेडी को जवाब दिया गया है. वहीं, न्याय के सवाल पर लालू यादव, शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को जेल में दिखाया गया है.
जेडीयू के नए पोस्टर में जिन्न भी लालू से नाराज
सोमवार को आरजेडी की तरफ से एक साथ दो पोस्टर जारी किए गए थे. इसके जवाब में मंगलवार की देर रात जेडीयू की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है. आरजेडी ने अपने पोस्टर में जेडीयू से कई सवालों के जवाब मांगे थे.
सरकार पर निशाना साधते हुए rjd का पोस्टर घोटाले बाजों के 3 गुणों का जिक्र
नए पोस्टर में घोटाले बाजों के 3 गुणों का भी जिक्र करते हुए स्लोगन दिया गया है 'मान हरे धन-संपत्ति लुटे और मति ले छीन'. जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर में लालू प्रसाद को जिन्न की ओर से यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि 'अब तेरी बातों में नहीं आने वाला'.
जेडीयू के पोस्टर में लालू पर निशाना
हालांकि, पोस्टर में कहीं भी जेडीयू का या फिर इसे किसने जारी किया है इसका कोई जिक्र नहीं है. पहले भी जेडीयू की ओर से जारी किए गए पोस्टर को पार्टी ने अधिकारिक पोस्टर नहीं माना था. पार्टी नेताओं का कहना है कि पोस्टर जेडीयू के कार्यकर्ता लगा देते हैं.