पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार जमकर हमला किया है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने प्रशांत किशोर के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
'नीतीश कुमार किसी के पिछलग्गू नहीं'
आरसीपी सिंह ने कहा कि किसी की औकात नहीं है कि वह नीतीश कुमार को काम को लेकर चैलेंज करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार किसी के पिछलग्गू नहीं हैं. वह कृत संकल्पित हैं और लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं.
'विकास के नाम पर जनता से वोट'
रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को किसी के साथ की जरूरत नहीं है. बिहार की जनता का साथ ही उनके लिए काफी है. उन्होंने कहा कि कोई कुछ बोले लेकिन राज्य का विकास हो रहा है और इस बार भी विकास के नाम पर ही हम लोग विधानसभा चुनाव में जनता के पास जाएंगे.
'महिलाओं को नौकरी में आरक्षण'
पार्टी के महासचिव ने कहा कि लाखों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. किसी के बोलने से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सभी की विचारधारा को मानते हैं. लोहिया की विचारधारा को देखकर ही उन्होंने बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को नौकरी में आरक्षण दिया है.