बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: ललन सिंह के मटन पार्टी पर BJP नेताओं ने किया वार, JDU ने वीडियो जारी कर दिया जवाब - ललन सिंह की मटन पार्टी पर बीजेपी की टिप्पणी

ललन सिंह के मीट भात भोज पर सियासत जारी है. अब बीजेपी नेताओं की टिप्पणी पर जेडीयू ने हमला किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि अब बीजेपी नेताओं का मीट-मुर्गा और अंडा भक्षण करते हुए वीडियो जारी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 4:06 PM IST

जेडीयू का बीजेपी पर हमला

पटना: बिहार में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मीट भात भोज पर सियासत थम नहीं रहा है. बीजेपी की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. जदयू खेमे में खलबली मच गई है. बीजेपी विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने जिस प्रकार से मुंगेर से कुत्ता गायब होने की बात कही. उससे जदयू के नेता और तिलमिला गए है. उस मामले को लेकर आज जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रवक्ताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सबसे पहले संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और उसके बाद बीजेपी पर हमला किया.

ये भी पढ़ेंःBihar Politics : 'मुंगेर में JDU के मटन पार्टी के बाद शहर से हजारों कुत्ते गायब', विजय सिन्हा ने लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता खाते हैं मीट-मुर्गाः बीजेपी पर बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं कि सनातनी हैं, लेकिन मीट, मुर्गा, अंडा का भक्षण करते हैं. गिरिराज सिंह का मीट खाते हुए फोटो भी मीडिया को दिखाया और कहा कि बीजेपी के नेता ढोंगी हिंदू हैं. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मिजोरम को छोड़कर उत्तर-पूर्व के राज्यों में इनकी ही सरकार है, लेकिन वहां के बीजेपी नेताओं की ओर से खुद कहा जाता है कि गौ मांस का भक्षण करते हैं.

"बीजेपी के नेता कहते हैं कि सनातनी हैं, लेकिन मीट, मुर्गा, अंडा का भक्षण करते हैं.मिजोरम को छोड़कर पूरे पूर्वोत्तर राज्यों बीजेपी की सरकार है. मेघालय में 30 मार्च 2021 को आपके पशुपालन मंत्री ने कहा चिकन-मटन से ज्यादा गौमांस खाए. वहीं मेघालय के ही बीजेपी के नेता ने इंडिया टुडे से कहा कि मैं गौमांस भी खाता हूं और बीजेपी में हूं, लेकिन भाजपा की हिम्मत नहीं हुई कार्रवाई करने की. बीजेपी नेताओं के मीट मुर्गा अंडा भक्षण करते हुए वीडियो हम लोग लगातार जारी करेंगे"-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

हिंदू धर्म के ठेकेदार करें अपने नेताओं पर कार्रवाईः नीरज कुमार ने कहा कि जब गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी हिंदू धर्म के ठेकेदार बनने की बात कर रहे हैं, तो क्यों नहीं अपने नेताओं पर कार्रवाई की मांग करते हैं. नीरज यहीं तक नहीं रुके यह भी कहा कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट है कि पिछले 5 सालों में भाजपा शासित राज्यों में मांसाहार की खपत बढ़ी है. नीरज ने कहा कि बीजेपी नेताओं के मीट मुर्गा अंडा भक्षण करते हुए वीडियो हम लोग लगातार जारी करेंगे. लोगों से भी अपील की है कि जहां भी इस तरह से बीजेपी के नेता मीट- मुर्गा खाते मिले उसका वीडियो बनाइए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details