बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के गांधी मैदान से JDU का चुनावी अभियान, CM नीतीश ने किया शंखनाद

रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू परिवार को निशाने पर रखा. नीतीश के मुताबिक 15 साल तक एक परिवार राज करते रहा, बिहार के लिए क्या किया जगजाहिर है. जेडीयू अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए पूरे राज्य में 15 साल के कार्यकाल में किए विकास कार्यों को पर्चे के जरिए जनता के बीच वितरित करवायेंगे.

By

Published : Mar 1, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 3:26 PM IST

patna
patna

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने जन्मदिन पर नीतीश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर तारीफ की. जेडीयू की तरफ से चलाए जा रहे बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर से संतुष्ट दिखे. इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' के जरिए नीतीश ने चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू के तमाम सांसद और विधायक गांधी मैदान पहुंचे.

LIVE अपडेट्स: जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

  • सीएम नीतीश ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमें वोट की चिंता नहीं है. जिसको मन होगा वो उन्हें सपोर्ट करेंगे.
  • 15 साल एक परिवार ने राज किया, उससे पहले कांग्रेसियों ने राज किया.
  • बिहार में हुए दंगा का भी नीतीश ने जिक्र किया.
  • उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे के आरोपियों को जांच कर पकड़ा, पीड़ितों को मुआवजा दिया.
  • हमारी सरकार में बहुत ज्यादा काम किया जा रहा है.
    अपनी बात रखते सीएम नीतीश
  • किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं
  • सीएम के भाषण के दौरान गांधी मैदान का बड़ा हिस्सा खाली रहा.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में 40 में से केवल एक सीट पर हार हुई.
  • विधानसभा चुनाव में एनडीए दो सौ से अधिक सीट जीतेगी.
  • लालू परिवार पर सीएम हमलावर रहे सीएम नीतीश.
  • उन्होंने कहा कि 15 साल एक परिवार को मिला. परिवार ने राज्य के लिए क्या किया अगर नहीं तो क्यों नहीं करते थे.
  • जेडीयू की सरकार आने के बाद प्रखंड कार्यालयों को दुरुस्त किया.
  • बिहार में टीकाकरण 86 फीसदी तक पहुंच गया है. अब पीएचसी में 8 हजार लोग औसत हर माह इलाज के लिए जाते हैं.
  • मुफ्त दवा का वितरण 2006 अगस्त से शुरू कराया. तब उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने शुरुआत की थी.
  • अब कालाजार से पीड़ित व्यक्ति को 66 सौ रुपए की मदद की दी जा रही है. अब हर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद रहते हैं.
    पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के बारे में जानकारी देते नीतीश
  • कालाजार से मुक्ति के लिए प्रयासरत हैं. पिछले साल 219 कालाजार के मामले सामने आए.
  • हमने कालाजार पर नियंत्रण के लिए काम किया है. इसके लिए बिल गेट्स ने बिहार की प्रशंसा की है.
  • सड़क निर्माण में बिहार बेहतर काम कर रहा है.
  • हमारी सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ रही है.
  • बिहार न्याय के साथ समावेशी विकास हो रहा है.
  • सीएम नीतीश ने कहा कि सड़क निर्माण में बिहार बेहतर काम कर रहा है.
  • हमारी सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ रही है.
  • बिहार में न्याय के साथ समावेशी विकास हो रहा है.
  • पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण दिया.
  • एसटी महिलाओं के विकास के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
  • हमने कालाजार पर नियंत्रण के लिए काम किया है. इसके लिए बिल गेट्स ने बिहार की प्रशंसा की है.
  • बिहार हर क्षेत्र मेंम बेहतर कार्य कर रहा है.
  • हमारे शासन में हर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद रहते हैं.
  • सीएम ने कहा कि पहले प्रमाण पत्र बनवाने में जूता घिस जाता था, बिना पैसा दिए नहीं बनता था.
  • 2011 में आरटीपीएस लागू किया, 23 करोड़ से ज्यादा मामलों का हुआ निष्पादन.
  • जो काम करते हैं, वो जुबान नहीं चलाते हैं. हम काम करते रहते हैं कुछ लोग मुझ पर नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं.
  • नीतीश ने कहा कि 3.50 लाख शिक्षकों का नियोजन हमने किया, शिक्षक लोग भूल जाते हैं. वेतन हमेन दिया. शिक्षकों के लिए जो होगा वो करते जाएंगे.
  • सीएम के मुताबिक अगर आप नहीं पढ़ेंगे तो अलोकप्रिय हो जाएंगे.
  • शिक्षा को लेकर लोग क्या-क्या बोलते रहते हैं. जबकि पहले 12.5 फीसदी से ज्यादा का ड्रापआउट था. जो अब कम गया है.
  • मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जेडीयू सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन पर शोक जताया.
  • कानून व्यवस्था को लेकर आंकड़ों के साथ मुख्यमंत्री अपनी बात को रख रहे हैं
  • मुख्यमंत्री ने कहा बिहार आपराधिक घटनाओं का बड़ा कारण पारिवारिक, संपति का विवाद और जमीन का विवाद है.
  • नीतीश कुमार ने बूथ स्तर तक हुए ट्रेनिंग कार्यक्रम की तारीफ की.
  • जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि 2005 से अब तक जो भी काम हुए हैं सब लिखवा कर जनता के बीच बंटवा देंगे.
  • नीतीश ने कहा कि 2005 में क्या स्थिति थी सबको मालूम है.
  • नीतीश कुमार अब संबोधन कर रहे हैं.
  • इस दौरान बैनर के साथ दरोगा परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र लीक मामले में सीबीआई जांच कराने कि मांग की. पुलिस कर्मियों ने बैनर छीना.
  • जेडीयू महासचिव सह राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह संबोधित किया है.
  • आरसीपी ने तेजस्वी यादव पर यात्रा को लेकर निशाना साधा
  • सांसद ललन सिंह संबोधित कर रहे हैं.
  • ललन सिंह ने तेजस्वी को कहा कि आपके माता पिता ने 15 साल में बेरोजगारी की फौज तैयार कर दी.
    मंच का संचालन करते सांसद ललन सिंह
  • आपको बेरोजगार पर बोलने का कोई हक नहीं है
  • मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है परिवार वाद वाली नहीं.
  • प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
  • वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा बिहार ने देश को को मामलों में उदाहरण पेश की है.
  • बिहार ने विकास की लंबी लाइन खींची है.
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और आधी आबादी को लेकर नीतीश कुमार ने जो काम किया है सबके सामने है.
  • वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा बिहार को बीमारू राज्य कहा जाता था.
  • लेकिन आज बिहार ने विकास के नए आयाम पेश किए हैं.
  • मंत्री संजय झा सभा को संबोधित कर रहे हैं.
  • संजय झा ने कहा कि पत्रकार और बुद्धिजीवी सब कह रहे हैं, क्या बात है कि 14 साल तक शासन में रहने के बाद भी नीतीश कुमार की लोक प्रियता बढ़ती जा रही है.
    मुख्य मंच पर बैठे सीएम नीतीश
  • संजय झा ने कहा विजन के साथ नीतीश ने पूरे देश में उदाहरण पेश किया है.
  • दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान की तारीफ कर रहे हैं.
  • मंत्री ऋषिदेव ने मंचे से संबोधन किया.
  • अब मंत्री अशोक चौधरी बोल रहे हैं.
  • अशोक चौधरी ने कहा आज संकल्प का दिन है. महापुरुषों की तरह नीतीश कुमार भी कुरुतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं.
  • मंत्री श्याम रजक ने कार्यकर्ताओं को सबोधित करते हुए सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी.
  • रजक ने कहा कि हम लोग नेता के विजन को जन-जन तक पहुंचायेंगे.
  • सभी नेता नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने और 2020 में फिर से मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं.
  • अब मंत्री मदन सहनी संबोधित कर रहे हैं.
    महिला कार्यकर्ता
  • मदन सहनी ने कहा हमलोग प्रण करके जाएंगे कि 2020 में फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनायेंगे.
  • मंत्री महेश्वरी हजारी ने अपने संबोधन में सीएम नीतीश को मंच से जन्मदिन की बधाई दी.
  • हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को पूरे देश में सम्मान दिलाया है.
  • सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू संबोधित कर रहे हैं.
  • अब सांसद दिलेश्वर कामत संबोधित कर रहे हैं.
  • सीएम नीतीश कुमार का गर्मजोशी से किया गया स्वागत.
    सीएम नीतीश का मंच पर स्वागत
  • बिस्कोमान टावर से भीड़ का दृश्य.
  • परिवहन मंत्री संतोष निराला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
  • एमएलसी रणवीर नंदन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपनी बात रैली में रखी.
  • सांसद ललन सिंह ने सभी नेताओं से संक्षेप में अपनी बात रखने की अपील की.
  • सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच चुके हैं.
  • विधायक ललन पासवान बैलगाड़ी से पहुंचे हैं. डाक बंगला चौराहा होते हुए समर्थकों के साथ शामिल हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में.
    बैलगाड़ी से पहुंचे ललन पासवान
  • अब गांधी मैदान में सीएम नीतीश का हो रहा है इंतजार.
  • वशिष्ठ नारायण सिंह गांधी मैदान पहुंच चुके हैं.
  • जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी पहुंच चुेक हैं.
  • प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सम्मेलन कि शुरुआत की है.
  • मंच का संचालन ललन सिंह कर रहे हैं.
  • विधायक वशिष्ठ सम्मेलन संबोधित कर रहे हैं.
  • चुनाव पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है, एक बार फिर से नीतीश कुमार को लाना है.
  • एमएलसी रामेश्वर महतो और खालिद अनवर के नेतृत्व में जेडीयू कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा गांधी मैदान.
    एमएलसी रामेश्वर महतोे और खालिद अनवर
  • गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.
  • गांधी मैदान के बाहर भी भारी मात्रा में पुलिस की तैनात की गई है.
  • गांधी मैदान के सभी गेट पर पुलिस हर एक शख्स पर निगरानी रख रही है.
    गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा
  • फिर से नीतीश के नारे के साथ सम्मेलन में पहुंच रहे हैं कार्यकर्ता
  • जेडीयू के कई मंत्री पहुंचे मंच पर, मंच पर विधायकों का भी मंच पर पहुंचना हुआ शुरू
  • मंत्री विजेंद्र यादव, श्याम रजक और नरेंद्र नारायण यादव मंच पर पहुंचे.
  • गांधी मैदान में जेडीयू की महिला कार्यकर्ता भी पहुंची हैं.
  • महिलाओं का दावा है कि उनके नेता नीतीश कुमार ही 2020 मुख्यमंत्री बनेंगे.
  • महिलाओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है.
  • महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किए हैं.
  • अब तक उनके जैसा कोई सीएम नहीं हुआ जिसने महिलओं की इतनी फिक्र की हो.
  • बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे हैं.
  • ढोल-नगाड़े के साथ रफीगंज विधायक अशोक कुमार अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान पहुंच रहे हैं.
    समर्थकों के साथ रफीगंज विधायक अशोक कुमार
  • गांधी मैदान में लोगों का आना हुआ शुरू.
  • पार्टी के सांस्कृतिक सेल की तरफ से चल रहा है गीत-संगीत का कार्यक्रम.
  • सम्मेलन में नेताओं का गांधी मैदान पहुंचना शुरू.
  • सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर पहुंचे गांधी मैदान पहुंच गए हैं.
    जेडीयू कार्यकर्ताओं का हुजूम
  • सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ता अपने नेता के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं.
  • नालंदा से आये जेडीयू कार्यकर्ता दही लेकर पहुंचे हैं.
  • विधानसभा चुनाव में टिकट के कई दावेदार सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हैं.
  • कई नेता साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता लेकर के पटना पहुंचे हैं.

इस सम्मेलन में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. चुनावी साल में नीतीश कुमार इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बिगुल फूंकेंगे. सीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कार्यकर्ता भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर नालंदा ही नहीं कई अन्य जिलों के भी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिख रहा है. सभी का कहना है कि इंतजाम काफी बेहतरीन किया गया है.

मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़

वहीं, मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि बिहार की जनता को सरकारी योजनाओं के फायदे से हमारे कार्यकर्ता जोड़ सकें यह सम्मेलन का प्रमुख एजेंडा है. सरकार की सात निश्चय और जल जीवन हरियाली योजनाओं से होने वाले फायदे को जनता तक पहुंचाने के लिए विशेष जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details