बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्षत्रिय समाज नीतीश कुमार से खफा! JDU के राजपूत नेताओं ने की अहम बैठक - JDU Rajput leaders meeting

जदयू के राजपूत नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से क्षत्रिय समाज की नाराजगी देखते हुए बैठक का आयोजन किया. बैठक में आगामी 19 जून को बापू सभागार में सम्मान समारोह आयोजित करने का फैसला किया गया है. जिसमें राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा.

jdu
jdu

By

Published : May 6, 2022, 5:33 PM IST

Updated : May 6, 2022, 6:39 PM IST

पटना:बिहार में कास्ट पॉलिटिक्स चर्चा में है. आज जदयू के राजपूत नेताओं ने विधान पार्षद संजय सिंह (MLC Sanjay Singh) के आवास पर अहम बैठक(JDU Rajput leaders meeting) की. बैठक में नीतीश कुमार से क्षत्रिय समाज की बढ़ती नाराजगी को दूर करने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई है. बैठक में क्षेत्रीय समाज को नीतीश सरकार में उचित भागीदारी नहीं दी जाने पर भी नाराजगी जताई और इसे क्षत्रिय समाज की नीतीश सरकार से बढ़ रही दूरी का एक बड़ा कारण बताया है.

यह भी पढ़ें:JDU ने 2024 और 2025 के लिए शुरू की तैयारी, पटना में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक

जदयू के राजपूत नेताओं की बैठक: पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह (JDU EX Minister Jai Kumar Singh) ने कहा क्षत्रिय समाज हमलोगों पर भरोसा करता था लेकिन अब हमारे पीछे एकजुटता से खड़ा नहीं है. हम लोग पार्टी में बोझ न बने इसलिए यह बैठक की है. बैठक में 51 लोगों को हमलोगों ने आमंत्रित किया था, जिसमें से 49 लोग पहुंचे हैं. हम लोगों को अभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा है. जहां तक समाज की नाराजगी है, उसे दूर करने की कोशिश हम लोग करेंगे. इसके लिए पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और इस समाज के जो जनप्रतिनिधि चाहे वह पंचायत स्तर पर ही क्यों न जीत कर आए हो, उनका बापू सभागार में 19 जून को सम्मानित किया जाएगा.

"हमलोगों का अभी भी नीतीश सरकार पर भरोसा है, लेकिन आज समाज में कहीं न कहीं हमलोग बिखराव और उदासीनता जो देख रहे है. यह हमलोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हमलोगों के पीछे समाज के खड़ा था. लेकिन अब किन कारणों से आज समाज नेतृत्व के प्रति उदासीन है, यह हमलोगों के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में समाज को एकजुट करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था" - जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें:तो क्या JDU ने मान लिया.. ललन और RCP कर रहे गुटबाजी? नीतीश ही सर्वमान्य नेता

मुद्दे पर शीर्ष नेतृत्व से करेंगे चर्चा: उन्होंने कहा कि इसके साथ हमलोग अपने नेतृत्व से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे. बैठक में गांधी मैदान में बड़ी रैली करने पर भी चर्चा हुई है. हालांकि अभी तिथि तय नहीं की गई है. बैठक में जदयू के राजपूत नेताओं की महाराणा प्रताप और वीर कुमार सिंह की जयंती आगे भी बड़े स्तर पर मानने को लेकर बात हुई है. बैठक में यह भी कहा गया कि क्षत्रिय समाज के बिना यदि कोई सोचता है बिहार में सरकार बना लें तो यह उनकी भूल होगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 6, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details