पटना: ममता बनर्जी आयोग के फैसले के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं. बिहार के राजनीतिक दलों का साथ ममता बनर्जी को नहीं मिल रहा है. जदयू ने इस मामले में ममता बनर्जी के स्टैंड पर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें- बंगाल चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का दावा- तृणमूल कांग्रेस की ही बनेगी सरकार
शुरू कर दिया है आंदोलन
बता दें कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को चुनाव प्रचार से 1 दिन के लिए प्रतिबंधित किया है. चुनाव आयोग के फैसले से नाराज ममता ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वह गांधी जी की मूर्ति के निकट धरने पर बैठ गई हैं.
'सभी को संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए. बयानों में संयम बरतने की जरूरत है. प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अगर किसी को किसी से शिकायत है, तो उचित फोरम पर उसको उठाया जाना चाहिए. ममता बनर्जी भी अगर किसी के बारे में शिकायत करतीं तो चुनाव आयोग संज्ञान लेती.'-अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू