पटना:आखिर ऐसी क्या वजह रही कि जेडीयू 24 जनवरी को आयोजित होने लाले कर्पूरी ठाकुर जयंतीकार्यक्रम को स्थगित कर दिया. क्या ऐसा लग रहा है कि बिहार में जो महागठबंधन चल रहा है. क्या उसमें सब कुछ ठीक ठाक है. बहरहाल इसको लेकर जब जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा है कि ठंड के कारण इस कार्यक्रम को रद किया गया है. क्योंकि ठंड में जो कार्यकर्ता अन्य जिलों से यहां पहुंचेंगे निश्चित तौर पर उन्हें यहां रुकने में परेशानी होगी.
जदयू की कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम स्थगित: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के कई नेताओं की बैठक के बाद कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब अचानक से इसे रद्द कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि ठंड की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. ऐसी उम्मीद थी कि इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग शामिल होते. ऐसे में इन्हें कहां ठहराया जाए यह समस्या थी. जिसे लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई और फिर ये निर्णय लिया गया. बता दें कि पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था.
सब के सहमति से किया गया रद: उमेश कुशवाहा ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता 24 जनवरी को ही मनाएंगे, लेकिन पटना में जो आयोजन होने वाला था. उस कार्यक्रम को हम लोगों ने रद्द कर दिया है. उनसे जब सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दिन नहीं रहेंगे. इसीलिए ऐसा किया गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सबके सहमति से ही इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है.
"पटना में 24 जनवरी को आयोजित होने वाला कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम ठंड की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. ऐसी उम्मीद थी कि इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख लोग शामिल होते. ऐसे में इन्हें कहां ठहराया जाए यह समस्या थी. सभी के सहमति से कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. बहरहाल कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता 24 जनवरी को ही मनाएंगे." -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू