पटनाः महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले जा चुके हैं. इसके बाद सभी चैनलों ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी और उनके सहयोगी दलों की जीत का दावा किया है. लेकिन बिहार में बीजेपी का प्रमुख सहयोगी जेडीयू एग्जिट पोल पर कुछ भी बोलने से बच रहा है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल पर सब कुछ नहीं कहा जा सकता है. रिजल्ट आने दीजिए, वैसे बीजेपी का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है.
महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल पर JDU की चुप्पी, बोले वशिष्ठ नारायण- रिजल्ट तो आने दीजिए - bihar by election 2019
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल पर अभी कुछ कहना सही नहीं है. रिजल्ट का इंतजार करिये, वैसे बीजेपी का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है.
बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बिहार में हुए 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों पर चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया. 21 अक्टूबर को बिहार में भी 5 विधानसभा और एक लोकसभा समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें से 4 विधानसभा सीट पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा है. वहीं लोकसभा सीट पर लोजपा और एक किशनगंज सीट पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा है. तीनों दल के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई है.
महाराष्ट्र और हरियाणा के रिजल्ट पर टिकी नजर
इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कई जगह पर जाकर प्रचार किया तो वहीं रामविलास पासवान और सुशील मोदी सहित बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे जदयू की नजर भी महाराष्ट्र और हरियाणा के रिजल्ट पर है. लेकिन फिलहाल उनके नेता एग्जिट पोल के आधार पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा और इस साल झारखंड और दिल्ली में होने वाले चुनाव पर कितना असर डालेगा.