पटना: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Viral Audio ) के सीमांचल दौरे से बिहार की राजनीति में गर्मायी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरह जहां अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी मोर्चा खोले हुई है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने भी कमान संभाला हुआ है. अमित शाह पर डबल अटैक दोनों पार्टियों के अध्यक्ष ही कर रहे हैं. ताजा मामला एक वायरल वीडियो का है जिसे ट्वीट करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ''उम्मीद है कि सदाचारी पार्टी के नेतागण इस समाचार पर भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे''
ये भी पढ़ें- अमित शाह का मिशन 2024ः सीमांचल में विवादित मुद्दे ना उठाकर महागठबंधन काे चौंकाया