बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता ने कहा- '25000 व्यवस्था कर लो, आ रहा हूं..' ललन सिंह ने शेयर किया AUDIO - जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करके गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के सीमांचल दौरे पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बीजेपी को सदाचारी पार्टी बताकर तंज कसते हुए कहा कि नेतागण इस ओर भी ध्यान दें...

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

By

Published : Sep 24, 2022, 9:08 PM IST

पटना: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Viral Audio ) के सीमांचल दौरे से बिहार की राजनीति में गर्मायी हुई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरह जहां अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी मोर्चा खोले हुई है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने भी कमान संभाला हुआ है. अमित शाह पर डबल अटैक दोनों पार्टियों के अध्यक्ष ही कर रहे हैं. ताजा मामला एक वायरल वीडियो का है जिसे ट्वीट करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- ''उम्मीद है कि सदाचारी पार्टी के नेतागण इस समाचार पर भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे''

ये भी पढ़ें- अमित शाह का मिशन 2024ः सीमांचल में विवादित मुद्दे ना उठाकर महागठबंधन काे चौंकाया

बता दें कि अमित शाह ने अपने पूर्णिया दौरे में लालू-नीतीश के गठजोड़ में 'नए-नए नेता ललन सिंह' का नाम लिया था. इस हमले से तिलमिलाए ललन सिंह ने 24 घंटे के अंदर ही अपना सियासी प्रतिशोध लिया. उनके द्वारा टैग किए गए वीडियो में सुना जा सकता है कि संतोष सुराणा जो कि बीजेपी के अररिया जिलाध्यक्ष हैं उन्हें कथित नरपतगंज के विधायक की ओर से एक फोन आता है. फोन में एमओ भरगामा की ओर से अमित शाह की रैली के लिए सहयोग की मांग की जाती है. अचानक मांगे जा रहे सहयोग से जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा का दिमाग हिल जाता है. उन्हें समझ में ही नहीं आता है कि किस तरह का सहयोग चाह रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियों की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details