बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'क्या आप दोबारा नहीं बनेंगे JDU अध्यक्ष?' बोले ललन सिंह- नहीं पता, शायद सुशील मोदी की CM नीतीश से हुई होगी बात

JDU President Lalan Singh: क्या ललन सिंह की जेडीयू अध्यक्ष पद से छुट्टी होगी? पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर खूब अटकलें लग रही हैं. सुशील मोदी समेत कई बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि आरजेडी से बढ़ती नजदीकी के कारण नीतीश कुमार उनसे नाराज हैं. लिहाजा उनको पद से हटाया जाएगा. अब खुद ललन सिंह ने इसको लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है.

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 9:38 AM IST

Updated : Dec 24, 2023, 9:44 AM IST

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह

पटना:29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देशभर से जेडीयू के पदाधिकारी शामिल होंगे. चर्चा है कि इस बैठक में ललन सिंह की राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से छुट्टी होगी. उनकी जगह नीतीश कुमार खुद कमान अपने हाथ में ले सकते हैं या फिर किसी नए चेहरे को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बारे में पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, शायद बीजेपी नेताओं की सीएम से इस बारे में कोई बात हुई होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह

ललन सिंह दोबारा नहीं बनेंगे जेडीयू अध्यक्ष?: पटना में पत्रकारों ने जब ललन सिंह से पूछा कि बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का कहना है कि आप दोबारा जेडीयू अध्यक्ष नहीं बनेंगे. इस सवाल पर वह भड़क गए और कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कौन से फैसले लेने हैं, आपको पता है क्या? अगर पता है तो बता दें, मैं यहीं पर आपसे डिस्कस कर लेते हैं.

सुशील मोदी पर ललन सिंह का पलटवार:वहींआरजेडी से नजदीकी के कारण जेडीयू अध्यक्ष पद से छुट्टी के सुशील मोदी के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि वह ज्योतिषी हैं क्या? ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि हो सकता है कि सुशील मोदी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई होगी. वैसे भी सीएम से उनका बहुत नजदीकी रिलेशन रहा होगा. इसलिए वह जानते होंगे.

जेडीयू की बैठक के दौरान नीतीश कुमार और अन्य नेता

"पता नहीं, आपकी बात हुई है क्या? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या होता है, ये आपसे बात हुई है? आपसे डिस्कस कर लेंगे. आप परामर्श दीजिए कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्या बात करेंगे. सुशील मोदी को नीतीश कुमार जी की बात हुई होगी. नीतीश जी से सुशील मोदी जी का बहुत न नजदीकी रिलेशन रहा होगा. नीतीश जी की बात भी सुशील मोदी ही जानते हैं"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड

आरजेडी में विलय पर क्या बोले ललन सिंह?:वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से जेडीयू के आरजेडी में विलय के दावे पर ललन सिंह ने कहा कि उनकी बात मत करिये. वह टीवी में आने और टीआरपी में बने रहने के लिए कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. उनकी बात को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

'पीएम उम्मीदवारी पर अभी फैसला नहीं हुआ':पीएम उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम के प्रस्ताव पर ललन सिंह ने कहा कि शायद आपको (पत्रकारों) बताया गया होगा. ममता बनर्जी ने स्पेशली आप लोगों से बात की होंगी लेकिन अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है.

Last Updated : Dec 24, 2023, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details