बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह का दावाः 'राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का जो मिशन सौंपा गया है उसे नागालैंड चुनाव में हासिल कर लेंगे'

Bihar Politics कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 3000 वोट से हार गए, उसके कई कारण हैं. उसकी चर्चा अभी हम नहीं कर रहे हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में बिहार में सभी 40 के 40 सीट जीतेंगे. 2024 का किला हम लोग फतह करेंगे. ये बातें ललन सिंह ने जदयू का खुला अधिवेशन कहीं. पढ़े पूरी खबर...

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू का खुला अधिवेशन में मौजूद सीएम व अन्य
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू का खुला अधिवेशन में मौजूद सीएम व अन्य

By

Published : Dec 11, 2022, 7:31 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में जदयू का खुला अधिवेशन (JDU open session in Patna)आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल हुआ. जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने कई दावा किया. कहा कि बिहार में 40 में 40 लोकसभा सीट पर चुनाव जीतेंगे. बीजेपी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचने नहीं देंगे. ललन सिंह ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 3000 वोट से हम लोग हार गए हैं उसके कई कारण हैं उसकी चर्चा अभी हम नहीं कर रहे हैं. देश की जो स्थिति है उसी को देखते हुए हमारे नेता ने अलग होने का फैसला लिया और महागठबंधन के साथ हो गए.

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में BJP पर निशाना साधते ललन सिंह

यह भी पढ़ेंः'देश मांगे नीतीश' का पोस्टर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, बैठक में एजेंडा सेट

बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देना हैःउन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में सभी 40 के 40 सीट जीतेंगे. 2024 का किला हम लोग फतह करेंगे. बीजेपी को उखाड़ कर फेंक देना है. कहा कि नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का जो मिशन सौंपा है उसे नागालैंड चुनाव में हासिल कर लेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यों में विपक्ष के नेता जिन्होंने केंद्र की सरकार का विरोध किया. उनके यहां सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है. बीजेपी के सभी नेता दूध के धुले हुए हैं.


"नागालैंड चुनाव जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने का काम करेंगे. 2024 के लोकसभा के चुनाव में बिहार से 40 का 40 सीट पर जीत दर्ज करेंगे. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 3000 वोट से हम लोग हार गए हैं उसके कई कारण हैं. लेकिन बीजेपी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचने नहीं देंगे."-ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

रणनीति का खुलासाःबता दें कि पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जदयू का खुला अधिवेशन आयोजन किया गया है. जिसमें देश के कई राज्यों से नेता पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी की आगे की रणनीति का खुलासा किया. कहा, कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता (Nitish targeted BJP in JDU session) चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details