पटना:पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती पर हरियाणा के जींद में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) के बुलावे परमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा. इसके साथ ही तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट भी तेज होने लगी है. हालांकि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह(JDU President Lalan Singh) ने ऐसी किसी संभावनाओं को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: चौटाला के बुलावे पर हरियाणा में दिग्गजों का जुटान, CM नीतीश भी होंगे शामिल
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. सीएम उस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में वे ही बेहतर तरीके से बता सकते हैं.
वहीं, तीसरे मोर्चे (Third Frunt) की संभावना को ललन सिंह ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोग तो एनडीए में हैं. जब जेडीयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है तो हमें तीसरे मोर्चे से भला क्या मतलब होगा.
ये भी पढ़ें:चौधरी देवीलाल की जयंती पर लालू यादव को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने कहा- RJD अध्यक्ष ने दिया था धोखा
आपको बताएं कि 25 सितंबर को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की जयंती पर जींद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ओम प्रकाश चौटाला की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल समेत कई दिग्गज नेता शरीक होंगे. यहां ये बात भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात कर चुके हैं. पिछले दो महीने में यह उनकी दूसरी बार मुलाकात होगी.