पटना:बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections in Bihar) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब महागठबंधन एक बार फिर एनडीए पर हमलावर हो गया है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने इसको लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर निशाना साधा और निकाय चुनाव रुकवाने का आरोप लगाया. ट्वीट कर कहा आपकी साजिश विफल हुए, अब तय समय पर होगा चुनाव.
ये भी पढ़ें: बिहार में तय समय पर होंगे नगर निकाय चुनाव, अति पिछड़ा आरक्षण पर SC का जल्द सुनवाई से इनकार
ललन सिंह ने सुशील मोदी पर हमला बोला:जेडीयू अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,"सुशील जी, नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कराने और चुनाव रुकवाने के प्रयास में भाजपा विफल हो गई है। सर्वोच्च न्यायालय में नगर निकाय चुनाव स्थगित कराने एवं एकलपद पर आरक्षण समाप्त करने के लिए एसएलपी दायर कर तुरंत सुनवाई के लिए....."
तत्काल हस्तक्षेप करने की मांगःसुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिकाकर्ता सुनील कुमार की ओर से गुहार लगायी गयी कि मामले की अर्जेंसी को देखते हुए आवेदनों को तत्काल सुनवाई के लिए लिया जाये. यह न सिर्फ याचिकाकर्ता के हित में होगा, बल्कि राज्य और आम जनता के हित में भी होगा. बिहार में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसलिए यह न्याय के हित में होगा कि सुप्रीम कोर्ट तत्काल इस मामले को सुने. कोर्ट ने 20 जनवरी की अगली तारीख दे रखा (Supreme Court On Municipal Election in Bihar ) है. उस समय तक पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. ऐसे में कोर्ट को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिये.