पटना:बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur By-election) को लेकर सियासत गरमायी हुई है. नेता एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सोमवार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के तारापुर में मछली मारने पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि इसी से उनके आत्मविश्वास का पता चलता है.
ये भी पढ़ें:'आज छोटी मछली फंसी है, जब सरकार में आएंगे तो भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे'
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भला चुनाव के दौरान कोई मछली मारता है क्या? उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मछली मारे, उसके आत्मविश्वास के स्तर को आसानी से समझा जा सकता है. उन्होंने तंजिया लहजे में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मछली पकड़ी भी तो कौन सी पोठिया.
"कॉन्फिडेंस लेवल जिसका हाई रहता है, वह मछली मारता है? अब जब मछली मार रहे हैं, तो इसी से समझ लिजिए कि कितना कॉन्फिडेंस लेवल हाई है उनका. वो भी मछली कौन निकला है, पोठिया"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
ये भी पढ़ें: जब काफिला रोक बच्चों के साथ मछली पकड़ने लगे तेजस्वी, देखें वीडियो
दरअसल, सोमवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और नहर किनारे बच्चों संग मछली पकड़ने लगे. उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इसके बाद गांव के ही सुदामा से बंसी लेकर खुद मछली पकड़ने लगे. काफी देर तक पानी में बंसी को डूबा रखा, इसके बाद एक छोटी मछली उनके बंसी में फंस गई.
तेजस्वी ने इसके बाद सभी बच्चों के साथ फोटों भी खिंचवाई और बंसी में फंसी मछली को लोगों को दिखाया. इस बीच, वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि क्या अपने विरोधियों को भी ऐसे ही फंसाएंगे तो मुस्कुराकर आगे बढ़ गए. इसके बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में 'छोटी मछली' को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं! Smiling face), पर जब सरकार में आएंगे तो 'बड़ी मछलियों' अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे.'