बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rahul Disqualification: 'पीएम मोदी के खिलाफ बोलना पिछड़ों का अपमान कैसे? याद करिए 2015 का ये वीडियो..' - PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी को नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाते सुने जा सकते हैं. इसी मुद्दे को लेकर ललन सिंह ने बीजेपी से पूछा है कि अगर पीएम पर सवाल उठाना पिछड़ों का अपमान है तो नीतीश पर सवाल उठाना क्या है? नीतीश भी तो पिछड़ी कास्ट से हैं. पढ़ें पूरा मामला-

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

By

Published : Mar 26, 2023, 1:02 PM IST

पटना:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्दहोने के मामले में दोनों ओर से घमासान जारी है. जहां बीजेपी इस फैसले का स्वागत कर उसका बचाव में जुटी है तो वहीं विपक्ष अब दिए गए पुरानों विवादित बयानों को सामने रखकर बीजेपी से सवाल पूछ रहा है. इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी मोर्चा खोला हुआ है. कांग्रेस के समर्थन में ललन सिंह ने 2015 में दिए गए बयानों को आधार बनाकर बीजेपी पर निशाना साधा है. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश और लालू यादव की पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. उसी चुनावी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें-Rahul on Twitter : राहुल गांधी ने बदला अपना प्रोफाइल, लिखा- DisQualified MP

''बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े नेता सभी पूरा मक्खन का कनस्तर लगाकर बोल रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री जी के खिलाफ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान है. मुझे तो हंसी भी आती है! हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 जुलाई 2015 की याद दिलाना चाहते हैं जब नरेंद्र मोदी ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़े किए थे. नीतीश कुमार किस वर्ग से आते हैं..? बीजेपी के नेता अब जरा जवाब दें..!"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

ललन सिंह का पीएम मोदी पर निशाना: ललन सिंह ने उस समय का नरेन्द्र मोदी की स्पीच का वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्हें सुना जा सकता है कि किस तरह से उन्होंने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाकर उनपर पर्सन अटैक किया था. ललन सिंह ने इसी वीडियो के आधार पर अब बीजेपी नेताओं से जवाब मांगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे बीजेपी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने को पिछड़े वर्ग का अपमान बता रही है?

राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो: बता दें कि कर्नाटक की रैली में 'मोदी सरनेम' वाले बयान पर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2 साल की सजा दिए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. राहुल गांधी अभी लोकसभा के सदस्य नहीं हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में 'DisQualified MP' लिख दिया है, यानी अयोग्य सांसद. इस मामले में कांग्रेस दिल्ली में धरना दे रही है. विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई बताकर हमला कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details