पटना :जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह (JDU President RCP Singh) की अध्यक्षता में जेडीयू नेताओं की वर्चुअल(Virtual Meeting) बैठक हुई. जिसमें कोरोना जागरुकता अभियान (Corona Awareness Campaign) को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीयू अध्यक्ष (RCP Singh) ने कहा कि कोरोना से हमलोगों ने हटकर सामना किया है. कोरोना (Corona) की संभावित तीसरी लहर को लेकर अलर्ट रहना होगा.
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Expension: बिहार के इन सांसदों को मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह
कोरोना से बचने का वैक्सीन ही उपाय
आरपीसी सिंह(RCP Singh)ने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीकाकरण (Vaccination) ही है. लिहाजा वैक्सीनेशन (Vaccination) पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव से लेकर शहर तक अफवाहें फैलाई जा रही है जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे स्वयं टीका लगवाने की प्रतिज्ञा लें और पार्टी के बूथ स्तर के साथियों को इस अभियान से जोड़ें. पार्टी के जो कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) को गति देंगे उन्हें पार्टी सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़ें- LJP में 'टूट' को लेकर RCP का चिराग पर तंज, कहा- 'जैसा बोएगा, वैसा काटेगा'
''संकट की इस घड़ी में हमारे नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कितना बेहतरीन काम किया है. ये हम सभी जानते हैं. उनके प्रति हम सभी आभारी हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना के दौरान बिहार में एक भी मौत भूख से नहीं हुई. हम उन सभी चिकित्साकर्मियों के भी आभारी हैं. जिन्होंने अपनी चिन्ता किए बगैर हमारी सेवा की. इस आपदा की घड़ी में सबसे बड़ा काम देश के किसानों और मजदूरों ने किया है जिन्होंने महामारी के दौरान भी खाद्यान्न, फल सब्जी, दूध जैसी चीजों की कमी नहीं होने दी''- आरसीपी सिंह, जेडीयू अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सियासी शोर के बीच JDU में 'खामोशी', कहीं RCP सिंह की जगह कुशवाहा की ताजपोशी की तैयारी तो नहीं?
1000 कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश
जेडीयू की हुई वर्चअल बैठक (Virtual Meeting) में जूम एप (Zoom App) के जरिए राज्यभर के करीब 1000 कार्यकर्ता जुड़े हुए थे. जिनमें सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी, पार्टी के सभी प्रदेश प्रवक्ता, सभी जिलाध्यक्ष, मुख्य जिला प्रवक्ता, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष शामिल हैं. इस आयोजन को विभिन्न फेसबुक पेज के माध्यम से लगभग एक लाख तीस हजार लोगों ने लाइव भी देखा.
11 जून को भी हुई थी बैठक
इससे पहले यानी 11 जून को पार्टी के दिग्गजों की बैठक हुई थी. उसी दिन यह तय हो गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर कई तह की अफवाहें फैला दी गई है. जिसकी वजह से टीकाकरण अभियान में दिक्कत हो रही हैं. लिहाजा पार्टी कार्यकर्ताओं को जागरूकता अभियान में मदद ली जाएगी. 11 जून को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा था कि प्रदेश की नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) ने अपने बलबूते कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की रोकथाम में सफलता प्राप्त की है और सरकार का अभियान अभी भी जारी है.