पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर बिहार में भी सियासी सुगबुगाहट तेज होने लगी है. नीतीश कुमार(Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू भी मजबूती से यूपी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि हम वहां 200 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.
ये भी पढ़ें- UP ELECTION में सहनी की बिसात... 150 सीटों पर तैयारी... पूरे राज्य पर नजर, BJP की बढ़ी टेंशन
200 सीटों पर लड़ेगा जेडीयू
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश है कि जेडीयू को पूरे भारत में विस्तार दिया जाए. इसी दिशा में हमने तय किया है कि 2022 में होने वाले चुनाव में हम यूपी की 200 सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे.
पिछड़े वर्ग को तरजीह
केसी त्यागी ने दावा किया है कि यूपी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है. 200 सीटों पर हमारी संगठन और आधार वोट बैंक मजबूत है. पार्टी सबसे अधिक पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट देगी. उन्होंने बताया कि पार्टी की राज्य इकाई ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि सर्वे के आधार पर उम्मीदवार की सूची तैयार की जाए.
योगी सरकार से लोग खफा
जेडीयू नेता के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भले ही विकास के खूब दावे हो रहे हों, लेकिन सच तो यही है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पिछड़ा वर्ग और किसानों का कोई विकास नहीं हुआ है. ब्राह्मण समुदाय के साथ भी भेदभाव हो रहा है. लोगों के भीतर बैचेनी है. ऐसे में लोग परिवर्तन चाहते हैं. नीतीश कुमार की नीति के साथ हम मैदान में उतरेंगे.
योगी से त्यागी की बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू यूपी में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. इसको लेकर केसी त्यागी ने योगी आदित्यनाथ से बात भी की है. त्यागी ने योगी से कहा है कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में लोकप्रियता का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है.