बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में JDU, ललन सिंह ने पार्टी प्रवक्ताओं को दिये ये निर्देश - बिहार में जंगलराज

बीजेपी के नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. बिहार सरकार को घेरने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती. किसी भी आपराधिक घटना पर बिहार में जंगल राज 2 की वापसी की बात करने लग रही है. इससे जदयू के नेता परेशान हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की छवि सुधरे, इसके लिए बीजेपी को उसी अंदाज में जवाब देने के लिए कहा है.

जदयू की तैयारी.
जदयू की तैयारी.

By

Published : Aug 21, 2023, 4:36 PM IST

जदयू की तैयारी.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. बीजेपी और जदयू के नेता बयानबाजी में आमने-सामने हैं. बीजेपी के लगातार हमले से नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ी हुई है. इसको लेकर आज सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक की. पटना कार्यालय में हुई बैठक में ललन सिंह ने पार्टी प्रवक्ताओं को बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अटल पार्क का नाम बदलने पर बिहार में सियासत गरमायी, जानें क्या है पूरा मामला

"राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष बराबर बैठक करते रहते हैं और दिशा निर्देश भी देते रहते हैं. आज की बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार के कामकाज और अपनी बातों को मजबूती से रखने का निर्देश दिया है."- सुनील कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता

बीजेपी की तरफ से भ्रम फैलाने की कोशिशः जदयू प्रवक्ता मनजीत कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया है कि विपक्ष की ओर से बिहार की सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी की तरफ से भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है उसका डटकर मुकाबला करने को कहा गया है. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार के कामकाज और अपनी बातों को मजबूती से रखने का निर्देश दिया है.

क्या है मामलाःदरअसल बिहार में जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, बीजेपी इसे बड़ा मुद्दा बना रही है. बिहार में जंगल राज 2 की वापसी की बात कर रही है. नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर रही है. इसी से जदयू के नेता परेशान दिख रहे हैं. नीतीश कुमार के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की छवि सुधरे, इसके लिए बीजेपी को उसी अंदाज में जवाब देने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details