बिहार

bihar

Bihar Politics: अंबेडकर जयंती को यादगार बनाने की JDU की तैयारी, 13 को होगा दीपोत्सव

By

Published : Apr 12, 2023, 5:58 PM IST

जदयू बड़े पैमाने पर बाबा साहब की जयंती मनाने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर पार्टी कार्यालय का पोस्टर भी बदल दिया गया है. नया स्लोगन भी दिखने लगा है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर में काम की बात और संकल्प का नया स्लोगन लगाया गया है. इसके साथ नीतीश कुमार को नीतिकार और बाबा साहब को विधिकार भी दिखाया गया है. पढ़ें विस्तार से.

अंबेडकर जयंती
अंबेडकर जयंती

जदयू की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: जदयू के तरफ से बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पहली बार पंचायत स्तर तक मनाने की तैयारी (Preparation to make Ambedkar Jayanti memorable) हो रही है. मुख्य कार्यक्रम जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसमें शामिल होंगे. अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी को लेकर आज मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 13 अप्रैल को शाम में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा. 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: 'बाबा साहब विधिकार तो नीतीश कुमार नीतिकार', अंबेडकर जयंती पर JDU कार्यालय का बदला पोस्टर

यादगार बनाने की तैयारीः प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब की जयंती इस बार यादगार बनाने की तैयारी हो रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पंचायत स्तर पर मनायी जाएगी. इसकी तैयारी को लेकर पार्टी की ओर से भीम चौपाल लगायी जा रही थी. बड़े पैमाने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनायी जाएगी. बड़े पैमाने पर बाबा साहब की जयंती मनाने के क्या कारण हैं, इसकी व्याख्या भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने की.

हमारी पार्टी आरक्षण का समर्थक: अशोक चौधरी ने कहा कि अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति जनजाति और महिलाओं के लिए बाबा साहब ने बहुत संघर्ष किया था. पिछले एक 2 सालों में देखा गया है इनके आरक्षण को लेकर जो बाबा साहब के विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं वैसे दल के नेता बयान देते रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए बड़े पैमाने पर अंबेडकर जयंती मनाने की तैयारी है. हमारी पार्टी आरक्षण का समर्थक है.

"हमारे नेता ने सत्रह अठारह सालों में अनुसूचित जाति जनजाति के लिए बहुत काम किया है. उनके उत्थान के लिए सोचते रहते हैं. इसलिए हमारे नेता ने 17 सालों ने न केवल अलग विभाग का निर्माण किया बल्कि उनके लिए बजट की व्यवस्था भी की"- अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details