बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को पीएम कैंडिडेट घोषित किये जाने की फिर उठी मांग, 'इंडिया' गठबंधन की बैठक से पहले जदयू का 'पोस्टर वार' - देश मांगे नीतीश कुमार

desh mange nitish kumar भाजपा विरोधी इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में 19 दिसंबर को होगी. इससे पहले पटना, बंगलुरू और मुंबई में ये बैठकें हो चुकी हैं. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद गठबंधन में कांग्रेस की स्थिति थोड़ी कमजोर हुई है. इसके बाद अन्य दल कांग्रेस पर दबाव बनाने में लगे हैं. जदयू ने भी पोस्टर लगाकर नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है. पढ़ें, विस्तार से.

जदयू का पोस्टर वार
जदयू का पोस्टर वार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 9:04 PM IST

जदयू का पोस्टर वार.

पटना: देश की राजधानी दिल्ली में 19 दिसंबर को भाजपा विरोधी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक होने वाली है. इससे पहले जदयू के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को देश के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में दिखाने की कोशिश की है. जदयू के व्यावसायिक प्रकोष्ठ ने पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है '2024 देश मांगे नीतीश कुमार'.

नीतीश पीएम पद के उम्मीदवारः पोस्टर पर इस तरह का स्लोगन लिखकर यह संदेश देने की कोशिश की गयी है कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री पद के असली उम्मीदवार हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन से पहले नीतीश को लेकर दवाब बनाने की कोशिश की है. बता दें कि इंडिया गठबंधन की अबतक तीन बैठक हुई है. हर बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की उम्मीद लगायी जाती रही.

इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं नीतीशः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने का बीड़ा उठाया था. इंडिया गठबंधन के सूत्रधार भी बने. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होती रही. हालांकि नीतीश कुमार लगातार इस बात से इंकार करते रहे. उनका कहना था कि वे सिर्फ भाजपा को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं, इसलिए सभी विपक्षी दल को इकट्ठा करने का प्रयास कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस बैकफुट परः बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है. जदयू के लोग काफी उत्साहित हैं. यही कारण है कि इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की चर्चा जोर पकड़ ली है. इंडिया गठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को होने वाली बैठक में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और एमके स्टालिन समेत सभी प्रमुख नेताओं के आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details