पटनाः बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वार की शुरुआत हो चुकी है. यह पोस्टर वार आरजेडी और जेडीयू के बीच में छिड़ा है. यह पोस्टर आरजेडी की विरोधी पार्टी जेडीयू के तरफ से लालू यादव और तेजस्वी यादव के खिलाफ है, जो राजधानी पटना के इनकम टेक्स चौराहे पर लगाया है.
इस पोस्टर के जरिए लालू यादव और तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारी बताया गया है. वहीं, पोस्टर में यह भी दिखाया गया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक हाथ में बैग, पीठ पर बैग और दूसरे हाथ में राजद का लालटेन लेकर कहीं जा रहे हैं.
पोस्टर में लालू यादव को न्यायिक प्रवास पर बताया
जदयू के तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर का कहां है प्रवास?' इसके बारे में बिहार की जनता पूछ रही है. वहीं, लालू यादव को इस पोस्टर के जरिए बताया गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 वर्ष 6 महीने के न्यायिक प्रवास पर हैं.
तेजस्वी यादव को बताया भ्रष्टाचारी राजकुमार
इतना ही नहीं पोस्टर पर तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारी बताते हुए लिखा गया है कि 'भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक अज्ञातवास पर थे'. साथ ही पोस्टर के माध्यम से पूरे परिवार पर भी तंज कसा गया है. 'जनता है सारा बिहार संपत्ति अर्जन में मस्त पूरा परिवार' अखिर में लिखा गया है कि जेडीयू कार्यकाल का 'लालटेन के लौ में नैखे लौकेत है बिहार के विकास'.
ये भी पढ़ेंःदोपहर तक आएगी रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट, तबीयत खराब होने पर एम्स में हुए थे भर्ती
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हो रहा पोस्टर वार
कुल मिलाकर बात करें तो कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर बिहार में फिर से पोस्टर वार की शुरुआत हो चुकी है. आरजेडी की तरफ से नीतीश कुमार के शासनकाल को लेकर पटना के सड़कों पर लगातार पोस्टर लगाया जा रहा है, वहीं, इसके जवाब में जेडीयू ने भी पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है.