बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: आज से JDU का BJP के खिलाफ पोल खोल अभियान, जिला और प्रखंड स्तर पर निकाले जाएंगे मशाल जुलूस और कैंडिल मार्च

जातीय गणना को लेकर बिहार में बीजेपी और जदयू आमने सामने है. दोनों पार्टी जातीय गणना का क्रेडिट लेना चाह रही है. इसी बीच जदयू की ओर से बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरूात की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू का पोल खोल अभियान
जदयू का पोल खोल अभियान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2023, 9:23 AM IST

पटना:बिहार में जदयू की ओर से आज से बीजेपी के खिलाफ तीन चरणों में राज्यव्यापी पोल खोल अभियान शुरू होगा. आज पार्टी मुख्यालय से हार्डिग पार्क तक मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण, पटना जिला के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'पगड़ी बांधने से सम्राट चौधरी की मानसिक स्थिति हो गयी है खराब'- JDU का पलटवार

जदयू का पोल खोल अभियान: 5 सितंबर तक चलने वाले प्रथम चरण में सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा. दूसरे चरण में 7 से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस और कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा. वहीं, तीसरे यानी अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक पार्टी के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने घरों में काला झंडा लगाकर केंन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च: जातीय गणना को लेकर बिहार में काफी समय से सियासत हो रही है. इस साल 7 जनवरी से पहले चरण का जातीय गणना का कार्य शुरू हुआ था लेकिन दूसरे चरण का कार्य जब 15 अप्रैल से शुरू हुआ तो पटना हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी. बाद में पटना हाईकोर्ट में सभी याचिका को रद्द कर दिया और बिहार सरकार को बड़ी राहत दी, लेकिन इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी ले जाया गया. जहां से फिर से राहत मिल गई.

जदयू नेता बीजेपी के खिलाफ बनाएंगे माहौल: इस मामले को लेकर जदयू का कहना है कि भाजपा ही साजिश के तहत रोकने के लिए कोर्ट में केस करवा रही है. अब जातीय गणना का कार्य समाप्त हो गया है. रिपोर्ट तैयार की जा रही है तो जदयू की तरफ से क्रेडिट लेने की कोशिश हो रही है और बीजेपी को घेरने की तैयारी की जा रही है. उसी के तहत आज से पोल खोल अभियान चलाकर जदयू के नेता बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details