बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के पटना कार्यालय में पसरा सन्नाटा, कोई भी नेता नहीं मौजूद - जेडीयू के पटना कार्यालय में पसरा सन्नाटा

दिल्ली में बुधवार सुबह से ही सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू अपनी राष्ट्रीय बैठके कर रहा है. सत्ताधारी दल जेडीयू के पटना कार्यालय में ऐसे तो आम दिनों में हलचल रहती है, लेकिन बुधवार को यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखा.

JDU के पटना कार्यालय में पसरा सन्नाटा

By

Published : Oct 30, 2019, 1:33 PM IST

पटना: जेडीयू के पटना कार्यालय में रोज हलचल देखने को मिलती है, लेकिन बुधवार को कार्यालय में सन्नाटा पसरा दिखा. दरअसल, जेडीयू के बड़े और दिग्गज सभी नेता दिल्ली के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए चले गये हैं. इस कारण जेडीयू का मुख्य कार्यालय खाली पड़ा हुआ है.

जेडीयू के पटना कार्यालय में पसरा सन्नाटा

जेडीयू के पटना कार्यालय में पसरा सन्नाटा
दरअसल, दिल्ली में बुधवार सुबह से ही सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू अपनी राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर चुका है. इस कारण सभी नेता और मंत्री दिल्ली चले गये हैं. सत्ताधारी दल जेडीयू के पटना कार्यालय में ऐसे तो आम दिनों में हलचल रहती है, लेकिन बुधवार को यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. वहीं, कार्यालय में पार्टी के कुछ कर्मचारी ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होगी.

जेडीयू के सभी नेता दिल्ली गये

सभी मंत्री दिल्ली में कर रहे हैं बैठक
नीतीश कुमार 2016 से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं. वहीं, आज से उनकी दूसरी पारी की शुरुआत होगी. इसके अलावा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई अहम फैसले होंगे और इसलिए पार्टी के सभी मंत्री विधायक विधान पार्षद सांसद और नेता बैठक में भाग लेने जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details