बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जदयू ने किया 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम का आयोजन - 2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली

पटना में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान बताया गया कि लोग 2005 के बाद बिहार में विकास की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली है.

etv bharat
जदयू ने किया 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम आयोजन.

By

Published : Jul 11, 2020, 9:55 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा में दल के नेता आरसीपी सिंह ने गूगल मीट एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से युवा जदयू से संवाद किया. युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार” के कार्यक्रम की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में आरसीपी सिंह ने कहा कि युवाओं को सबसे पहले ‘युवा’ शब्द के अर्थ को समझना चाहिए. युवा को केवल उम्र से जोड़कर नहीं देख सकते. युवा का अर्थ है – ऊर्जा और अपार क्षमता होता है. बस उन्हें विचारों से लैस हो जाना है ताकि वह समाज के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकें.

समाजवादी सोच को बचाकर रखने वाली जदयू एकमात्र पार्टी

आरसीपी सिंह ने कहा कि दल के युवा साथियों को अपने नेता नीतीश कुमार की विचारधारा से जरूर वाकिफ होना चाहिए. उनकी विचारधारा न्याय के साथ विकास की समावेशी विचारधारा है. इसकी झलक आप उनके हर कार्य में देख सकते हैं. उनके प्रेरणास्रोत गांधी, जेपी, लोहिया, बाबासाहेब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं. इन्हीं महापुरुषों के विचार और सोच को हमारे नेता ने जमीन पर लागू किया है और हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिन्ता की है. आज जदयू एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने न केवल समाजवादी सोच को बचाकर रखा है बल्कि उसका संवर्द्धन भी किया है. हमारे नेता ने कभी परिवारवाद को प्रश्रय नहीं दिया. अगर आप में मेधा और क्षमता है तो उस अनुरूप आप परिश्रम करते हैं तो इस दल में आप कोई भी पद पा सकते हैं.

उपलब्धियों को बताने में 90% विपक्ष को जवाब देने में 10% समय दें

आरसीपी सिंह ने युवाओं से कहा कि अपना समय ऐसी चीजों में लगाएं, जिससे आपकी ऊर्जा बढ़े. समय का उपयोग सकारात्मक सोच के साथ करें. किसी के कटाक्ष पर नहीं करें, जैसा कि आपके नेता कहते हैं, अपना 90 प्रतिशत समय अपने कार्यों एवं उपलब्धियों को बताने में लगाएं और विरोधियों को जवाब देने में शेष 10 प्रतिशत समय दें. आरसीपी सिंह ने कहा कि युवाओं की बात हो रही हो तो रोजगार की बात भी जरूरी है. नीतीश कुमार ने बीपीएससी जैसी संस्थाओं को पारदर्शी बनाकर भ्रष्टाचार से मुक्त किया। इसके द्वारा पति-पत्नी की सरकार के 15 वर्षों में महज 7022 नियुक्तियां हुईं. वहीं नीतीश कुमार के 15 वर्षों में 16506 नियुक्तियां हुईं. लाखों शिक्षकों की बहाली हुई. बड़ी संख्या में पुलिस में भर्ती हुई.

जदयू ने किया 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम आयोजन.



नीतीश कुमार की सरकार बनाने का लें संकल्प

युवा जदयू के प्रदेश, राज्य एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों से उन्होंने कहा कि आप सभी महीने में 10 दिन पास के गांवों में और बूथों पर जाएं और लोगों से मिलें. अगर उनकी कोई समस्या या शिकायत है तो उसे दूर करें. आपके नेता के कार्यों और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें. कोरोना के कारण अब सभाएं नहीं हो सकतीं, लेकिन बूथ स्तर पर आपकी गतिविधि चलती रहनी चाहिए. आप सभी विकसित बिहार की सोच को धरातल पर उतारने के लिए एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ नीतीश कुमार की सरकार बनाने का संकल्प लें.

2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली

युवा जदयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि लोग 2005 के बाद बिहार में विकास की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 2005 के बाद बिहार को नई आजादी मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को नया रास्ता दिया, आत्मनिर्भर बनाया. इससे बड़ा परिवर्तन क्या हो सकता है कि कल तक हमारी जो बहनें घर से बाहर निकलने में डरती थीं, आज वो हमारी सुरक्षा में लगी हैं. युवा जदयू पूरी ताकत के साथ 15 साल बनाम 15 साल का नारा नीचे तक पहुंचाएगा.

“युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार” के कार्यक्रम युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. कार्यक्रम में जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप, युवा जदयू के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ‘सेतु’, उपाध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, प्रियरंजन पटेल, पवन रजक एवं मुख्यालय प्रभारी सह पटना महानगर अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details