पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमारका आज 71 वां (CM Nitish Kumar birthday) जन्मदिन है. इसे लेकर जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर युवा जदयू की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है. जहां 71 पाउंड ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य है. इस कैंप का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Chaudhary) ने किया.
ये भी पढ़ेंःCM नीतीश का 71वां बर्थडे आज, विकास दिवस के रूप में मना रहा JDU
उद्घाटन के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं और सामाजिक सद्भाव के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है. अपने भाषण में चाहे वह सरकारी कार्यक्रम हो या पार्टी के कार्यक्रम हमेशा इस चीज का जिक्र करते रहे हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि युवा जदयू के अध्यक्ष ने पिछले दिनों ब्लड बैंक की शुरुआत की है और हमारे नेता ने उसका उद्घाटन किया था. उसी दिन यह तय हुआ था कि आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- पार्टी को मजबूत करने के लिए युवा जदयू चलाएगा अभियान, सीएम नीतीश के जन्मदिन पर लगेगा ब्लड डोनेशन कैंप
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि हम लोग पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन विकास दिवस के रूप में तो मना रहे हैं. कोई कार्यक्रम हम लोग नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनका जन्मदिन सेलिब्रेट ब्लड डोनेशन के रूप में कर रहे हैं, जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिल सके.