JDU के अधिवेशन में नीतीश कुमार ने BJP को दी चेतावनी. पटना : पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को जदयू का खुला अधिवेशन हुआ. अधिवेशन में नीतीश कुमारसहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कई राज्यों के अध्यक्ष भी इस मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी की आगे की रणनीति का खुलासा किया. कहा, कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता (Nitish targeted BJP in JDU session) चल जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः 'देश मांगे नीतीश' का पोस्टर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, बैठक में एजेंडा सेट
अधिवेशन में उपस्थित नेता. विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशः नीतीश कुमार ने कहा- हम तो विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. अब विपक्ष के लोग नहीं मानेंगे तो मैं क्या करूंगा. हम तो लगातार प्रयास करेंगे. मुख्यमंत्री ने विशेष राज्य के दर्जे पर फिर से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास की बात कर रही है, लेकिन बिना पिछडे़ राज्यों के विकास के देश का कैसे विकास होगा. कुछ राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया. बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को भी दिया जाता तो आज बिहार कितना विकास करता.
अधिवेशन को संबोधित करते नीतीश कुमार. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सलाहः मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयान पर कहा कि हम इसके विरोध में हैं. महिलाओं को शिक्षित करके ही जनसंख्या नियंत्रण किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हम लोग 7 दल मिलकर आगे काम करेंगे. वही ललन सिंह को जदयू के सभी साथियों के साथ मिलकर काम करने की सलाह दी. केसी त्यागी को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने की भी सलाह दी.
इसे भी पढ़ेंः अध्यक्ष चुने जाने के बाद ललन सिंह ने नीतीश के प्रति जताया आभार, गिनायी प्राथमिकताएं
जदयू नेताओं का बीजेपी पर हमलाः राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ललन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनाने का जो मिशन दिया गया है सब के सहयोग से इसे हासिल करेंगे. ललन सिंह ने भी बीजेपी में जमकर निशाना साधा कहा कि आज देश अधिनायकवाद की ओर जा रहा है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश मॉडल को देश के लिए सबसे उपयुक्त बताया. वहीं रामनाथ ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की गद्दी पर नीतीश कुमार को बैठाना है यह संकल्प लेना है. केसी त्यागी ने कहा कि मार्च में राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद दिल्ली में ही अधिवेशन किया जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग तो दिल्ली में नीतीश कुमार को बैठाना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री कैसा हो के लगे नारे: कृष्ण मेमोरियल हॉल में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारा भी लगता रहा. कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत भी की तो मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से समस्याएं सुनने की सलाह दी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बिहार इकाई को राष्ट्रीय अधिवेशन और खुला अधिवेशन की जिम्मेवारी देने पर पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया. कुल मिलाकर खुले अधिवेशन में बीजेपी पर निशाना साधा गया. 2024 को लेकर बीजेपी को चेतावनी दी गई तो विपक्ष को भी एकजुट आने की सलाह दी.
'कुढ़नी चुनाव परिणाम से बीजेपी के लोग बहुत खुश हो रहे हैं. लेकिन दो चुनाव हार गए उसकी कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. 2024 में पता चल जाएगा. हम विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. अब विपक्ष के लोग नहीं मानेंगे तो मैं क्या करूंगा. हम तो लगातार प्रयास करेंगे'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री